भोपाल: मध्यप्रदेश के मंदसौर में मंगलवार को हुई दो महिलाओं की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामला इतना गरमाया कि बुधवार को राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ। संसद में मायावती ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। बढ़ते हंगामे को देख राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए रोक दी गई थी। अब मध्यप्रदेश सरकार में गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया की जांच में गाय का नहीं भैंस का मीट था।
जांच में सच आया सामने
गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि 'मंदसौर में महिलाओं से मिले मांस की रिपोर्ट में 'बफेलो मीट' की पुष्टि हुई है। लेकिन राज्य में उसके भी ले जाने की मनाही है। इसलिए दोनों महिलाओं को जेल भेजा गया है।'
ये भी पढ़ें ...10 साल की बच्ची के हत्यारे को फांसी की सजा, फावड़े से काटा था सिर
क्या है मामला ?
-गौरतलब है कि मंगलवार शाम को मंदसौर रेलवे स्टेशन पर हिन्दू दल के कार्यकर्ताओं ने दो महिलाओं को गोमांस की तस्करी के शक में प्लेटफॉर्म पर ही पकड़ लिया और उनकी धुनाई कर दी।
-मौके पर पुलिस भी थी, लेकिन हिन्दू दल के कार्यकर्ताओं ने उनकी भी एक न सुनी।
-हिन्दू दल की महिलाओं ने दोनों महिलाओं को जमकर पीटा था।
-इसके बाद पुलिस दोनों महिलाओं को पकड़ कर पहले थाने लाई और फिर कोर्ट में पेश किया।
-बाद में कोर्ट ने दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें ...SC: जयललिता ने दी पुनर्विचार याचिका, राजीव के हत्यारों की रिहाई पर अड़ी
विधानसभा से राज्यसभा तक हंगामा
-महिलाओं की इस पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया।
-इसके बाद इस मुद्दे की गूंज वहां की विधानसभा और राज्यसभा तक में गूंजा।
-मायावती ने जैसे ही ये मुद्दा राज्यसभा में उठाया तो हंगामा हो गया।
-इस मुद्दे पर सदन में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने मायावती का समर्थन किया।