UP सरकार ने नियुक्त किए 5 अपर महाधिवक्ता, केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे भी शामिल

Update: 2017-04-21 15:22 GMT
हाईकोर्ट ने लोक भवन निर्माण मामले में लोकायुक्त और UP सरकार से जवाब मांगा

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार अब गियर बदलकर पूरी तरह दौड़ने को तैयार है। जहां एक ओर सूबे को नया डीजीपी मिला है, वहीं प्रदेश सरकार ने 5 नए अपर महाधिवक्ता भी नियुक्त कर दिए हैं। इन अपर महाधिवक्ताओं में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें ...सुलखान सिंह बने UP के नए DGP, जावीद अहमद को पद से हटाया गया

कौन-कौन बने अपर महाधिवक्ता?

यूपी सरकार में 5 नए महाधिवक्ताओं की नियुक्ति कर दी गई है इनमें दो इलाहाबाद उच्च न्यायालय में हैं जबकि तीन इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच में तैनात होंगे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में तैनात होने वाले दो अपर महाधिवक्ताओं में केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें ...सीएम तो योगी हैं! तो फिर राहुल भटनागर की क्यों चल रही है भैया

बता दें, कि केशरीनाथ त्रिपाठी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। इसके अलावा इलाहाबाद में विनोद कांत श्रीवास्तव को भी अपर महाधिवक्ता बनाया गया है। वहीं, लखनऊ बेंच में विनोद कुमार शाही जस्टिस केडी शाही के बेटे हैं, को अपर महाधिवक्ता तैनात किया गया है। इसके अलावा शशि कुमार सिंह और मदन मोहन पांडेय को भी अपर महाधिवक्ता बनाया गया है।

Tags:    

Similar News