परिवार की रार के बीच मंत्री के वाट्सएप ग्रुप से पोस्ट, अखिलेश को बताया अभिमन्यु

Update:2016-10-21 05:16 IST

लखनऊः सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के परिवार में मची रार के बीच यूपी के मंत्री शंखलाल मांझी के वाट्सएप ग्रुप पर एक पोस्ट कर दिया गया। इस पोस्ट में अखिलेश को अकेला लड़ रहा अभिमन्यु बताया गया और लिखा गया कि हमें कौरवों को ताकत दिखानी होगी। शंखलाल मांझी इस पोस्ट को लिखने से हालांकि मुकर गए। उन्होंने ग्रुप में लिखा, "मैंने ये नहीं लिखा। अभी-अभी इस पोस्ट को देखा है।"

पोस्ट में क्या लिखा गया?

पोस्ट में लिखा गया, "आज परिवार की आपसी लड़ाई समझकर चुप रहे तो कौरव फिर एक अभिमन्यु का वध कर देंगे और हमारी राजनीतिक हत्या कर देंगे। कुछ लोग यादव विरोधी, विकास विरोधी और युवा विरोधी हैं। एक अकेला अभिमन्यु हमारे लिए परिवार और बाहरी दुश्मनों से लड़ने के लिए तैयार खड़ा है। ऐसे में ये कौरव मिलकर एक बार फिर एक अभिमन्यु का वध कर दें, इससे पहले एकजुट होकर अपनी ताकत का अहसास कराना होगा।" पोस्ट में समाज का विभीषण बताते हुए इन लोगों के बहिष्कार का भी आह्वान किया गया था।

अमर सिंह पर निशाना

पोस्ट में लिखा गया कि अमर सिंह और कुछ दलालों को परिवार के माध्यम से फूट डालने के लिए आगे किया गया। इस पोस्ट में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह और सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई थी। बता दें कि इससे पहले बुधवार को एमएलसी उदयवीर सिंह ने चिट्ठी लिखकर मुलायम से सपा की पूरी कमान अखिलेश को देने की मांग की थी। वहीं, एमएलसी आशु मलिक ने उदयवीर पर फेसबुक के जरिए निशाना साधा था। आशु ने लिखा था कि सपा मुलायम के दम पर है और नेताजी पर उंगली उठाने वालों की कोई राजनीतिक हैसियत नहीं है।

Tags:    

Similar News