कराकस: वेनेजुएला के पूर्वोत्तर तट पर रिक्टर पैमाने पर 7.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। वेनेजुएला सिस्मोलॉजी रिसर्च फाउंडेशन ने कहा कि भूकंप के झटके मंगलवार शाम को शाम 5.31 बजे महसूस किए गए।
आतंरिक मामलों के मंत्री नेस्टर रेवेरोल ने कहा कि भूकंप के झटके राजधानी कराकस, नूवा एस्पार्टा, मोनागस, बोलिवर, डेल्टा अमाकुरो, अरागुआ और कराबोबो सहित आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए। लोग इमारतों से बाहर निकल आए।
अमेरिकी प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने शुरुआत में सुनामी को लेकर चेतावनी जारी की लेकिन बाद में इसे वापस से लिया।
इस घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है।
--आईएएनएस