नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने शुक्रवार को टीम इंडिया का कोच ना बन पाने की वजह बतायी। वीरेन्द्र सहवाग ने कहा, कि बीसीसीआई में सेटिंग नहीं होने की वजह से वह टीम इंडिया कोच नहीं बन पाए। बता दें, कि एक समय सहवाग को टीम इंडिया के कोच पद की रेस में सबसे आगे माना जा रहा था। लेकिन बाद में कप्तान विराट कोहली की पसंद रवि शास्त्री को तवज्जो दी गई और वो नए कोच बन गए।
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'मैंने अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि बीसीसीआई के सदस्यों के कहने के बाद इस पोस्ट के लिए आवेदन किया था।' बता दें, कि जून 2017 में अनिल कुंबले के हटने के बाद जुलाई में रवि शास्त्री टीम इंडिया के नए कोच बने। इसके लिए बीसीसीआई ने आवेदन मंगवाया था और इंटरव्यू तक की प्रक्रिया की थी।
ये भी पढ़ें ...वो वापस आ रहा है, वेस्टइंडीज के लिए बनेगा खतरे की घंटी
मैं कोच इसलिए नहीं बन पाया...
सहवाग ने इंटरव्यू में कहा, 'देखिए मैं कोच इसलिए नहीं बन पाया, क्योंकि जो भी कोच चुन रहे थे, उनसे मेरी कोई सेटिंग नहीं थी।' बोले, 'मैंने कभी इंडियन क्रिकेट टीम का कोच बनने के बारे में नहीं सोचा था। बीसीसीआई के सेक्रटरी अमिताभ चौधरी और जीएम (गेम डिवेलपमेंट) एमवी श्रीधर मेरे पास आए और मुझसे ऑफर के बारे में विचार करने के लिए कहा। मैंने वक्त लिया और उसके बाद इस पद के लिए अप्लाई किया।'
ये भी पढ़ें ...टीम इंडिया को झटका: शिखर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे खेलने से किया इंकार
कोहली ने आगे बढ़ने को कहा था
सहवाग ने बताया, कि 'मेरी विराट कोहली से बात हुई थी। उन्होंने मुझे इसके लिए आगे बढ़ने की सलाह दी थी। सिर्फ इस वजह से मैंने अप्लाई किया था। अगर आप मेरी मनमर्जी जानना चाहते हैं, तो मेरी कभी इसमें रुचि नहीं रही।'
शास्त्री ने बताया वह आवेदन नहीं कर रहे हैं
पूर्व क्रिकेटर ने बताया, कि 'मुझे लगा कि अगर सभी लोग मुझसे निवेदन कर रहे हैं, तो मुझे इस बारे सोचना चाहिए। न तो मैंने इस बार अप्लाई करने के बारे में सोचा और न ही आगे इस बारे में कोई योजना है।' सहवाग ने ये भी बताया कि 'रवि शास्त्री से जब उनकी बात हुई, तो उन्होंने बताया कि वह इस पोस्ट के लिए अप्लाई नहीं कर रहे हैं।' सहवाग ने ये भी बताया, कि 'जब चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड में था, तो मैंने शास्त्री से पूछा था कि वह इस पोस्ट के लिए अप्लाई क्यों नहीं कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा था कि वह दोबारा वह गलती नहीं दोहराना चाहते जो उन्होंने पहले की थी।'
ये भी पढ़ें ...पेरिस 2024 तो लॉस एंजेलिस 2028 के ओलंपिक खेलों की करेगा मेजबानी