रुकेगा मौत का तांडव: अब यह वैक्सीन ऐसे रोकेगी वायरस, जानिए इसके बारे में
रूस की इस कंपनी ने दावा करते हुए कहा कि 'कोरोनाविर' देश की पहली ऐसी दवा है, जो कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह कारगर है। यह दवा कोरोना की संख्या को बढ़ने से रोक देती है।
दुनिया के कई देश कोरोना वायरस जैसे महामारी से बुरी तरह प्रभावित हैं।बहुत तेजी से यह संक्रमण दुनियाभर में फैलता जा रहा है। इसकी दवा तैयार करने में दुनियाभर की कई कंपनियां लगी हुई है। पिछले दिनों फैबिफ्लू, डेक्सामेथासोन जैसी कुछ दवाओं को डॉक्टरों को कोरोना के इलाज में इस्तेमाल करने की अनुमति मिली है। अब एक और नई दवा सामने आई है, जो मरीज के शरीर में कोरोना वायरस को संख्या बढ़ाने से रोकेगी। आइए जानते हैं इस दवा के बारे में:
कोरोना वायरस के इलाज के लिए रूस की फार्मा कंपनी आर-फार्मा ने जो नई एंटीवायरल दवा तैयार की है उसका नाम कोरोनाविर रखा गया है। इस दवा को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति क्लीनिकल ट्रायल के बाद मिल गई है।आर-फार्मा कंपनी का दावा है कि कोरोना के मरीजों पर यह दवा बेहतर असर करती है।
बड़ा चोर आया गिरफ्त मेंः दिनदहाड़े कटवा रहा था रेल पटरी, पकड़ा गया
कोरोनाविर ने कोरोना की जड़ पर किया प्रहार
रूस की इस कंपनी ने दावा करते हुए कहा कि 'कोरोनाविर' देश की पहली ऐसी दवा है, जो कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह कारगर है। यह दवा कोरोना की संख्या को बढ़ने से रोक देती है।
वायरस को करती है टारगेट
कंपनी का दावा है कि कोरोनाविर दवा कोविड-19 के लक्षणों पर फोकस करने की जगह सीधे वायरस को टारगेट करती है। क्लीनिकल ट्रायल में सामने आया कि कोरोनाविर देने के पांचवे दिन 77.5 फीसदी मरीजों में कोरोना वायरस खत्म हो चुका था।
सपा नेता मनोज सिंह काका ने टॉपर को किया सम्मानित, टेबलेट देकर बढ़ाया उत्साह
फैल हुए संक्रमण को रोकती है यह दवा
आर-फार्म के मेडिकल निदेशक डॉ. मिखायल सोमसोनोव ने बताया कि कई देशों में इस दवा का क्लीनिकल ट्रायल हुआ ,जिसमें ये साबित हुआ है कि यह दवा तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकती है।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच रूस की फार्मा कंपनी ने 'कोरोनाविर' दवा के रूप में बड़ी उम्मीद दिखाई है।कोरोना वायरस से बुरी तरह अमेरिका, ब्राजील,भारत और रूस भी प्रभावित है।
गालियों वाले BJP नेता: ऐसे चला रहे अपनी गुंडई का शासन, अभद्रता में हैं PHD
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।