Suresh Raina Love Story: बेहद क्यूट है सुरेश रैना की लव स्टोरी, कोच की बेटी पर हार बैठे थे दिल
Suresh Raina Wife: सुरेश रैना के क्रिकेट करियर की तरह उनकी लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है। आज हम आपको उनकी फिल्मी प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं।;
Suresh Raina Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) आज 27 नवंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2005 में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने वाले रैना ने भारत के लिए कई शानदार रिकॉर्ड्स (Suresh Raina Records) बनाए हैं। आज भी अपनी दमदार बल्लेबाजी और फिल्डिंग के लिए वह फैंस के फेवरेट बने हुए हैं। रैना का ना केवल इंटरनेशनल बल्कि आईपीएल करियर भी बेहद शानदार रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें मिस्टर आईपीएल (Mister IPL) के नाम से भी जाना जाता है।
सुरेश रैना ने एक छोटे से शहर से निकलकर अपनी पहचान दुनियाभर में बनाई है। उनके करियर के साथ ही उनकी लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है। आज हम आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्मी और क्यूट लव स्टोरी (Suresh Raina Ki Love Story) शेयर करने जा रहे हैं।
फिल्मी है सुरेश रैना की लव स्टोरी (Suresh Raina Love Story In Hindi)
सुरैश रैना की पत्नी का नाम प्रियंका चौधरी (Priyanka Chaudhary) है। वह पेशे से एक बिजनेसवुमेन हैं। प्रियंका Maate नाम के चाइल्ड केयर ब्रांड की को-फाउंडर हैं। शादी से पहले वह नीदरलैंड्स में बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करती थीं। रैना और प्रियंका की पहली मुलाकात उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुई थी। दोनों बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं। दरअसल, प्रियंका के पिता तेजपाल चौधरी सुरेश के पहले कोच थे। इसके अलावा दोनों मुरादनगर में पड़ोसी भी थे। दोनों के परिवार के भी एक-दूसरे से अच्छे रिश्ते थे।
बचपन में ही रैना और प्रियंका एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए। लेकिन फिर बड़े होने के साथ ही दोनों अलग हो गए और अपनी-अपनी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हो गए। रैना का सिलेक्शन टीम इंडिया में हो गया और प्रियंका नीदरलैंड में बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने चली गईं। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच में संपर्क खत्म हो गया। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। साल 2008 में दोनों 5 मिनट के लिए एयरपोर्ट पर मिले और फिर पकड़ी इस प्रेम कहानी ने रफ्तार।
प्रपोज करने पहुंच गए थे इंग्लैंड
इस मुलाकात के बारे में रैना बताया था, मुझे याद है कि 2008 में, मैं उससे एयरपोर्ट पर पांच मिनट के लिए मिला था। वो हॉलैंड वापस जा रही थी और मैं IPL मैच के लिए बेंगलुरु जा रहा था। इस दौरान हम दिल्ली एयरपोर्ट पर सिर्फ पांच मिनट के लिए मिले थे। इस पांच मिनट के मुलाकात के बाद दोनों के बीच फिर से बातें शुरू हो गईं और बात शादी तक पहुंच गई। रैना ने प्रियंका को प्रपोज करने के लिए 40 घंटे का सफर तय किया था।
उन्होंने बताया था, 2015 के वर्ल्डकप के लिए मैं ऑस्ट्रेलिया में था और प्रियंका इंग्लैंड में थीं। उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया था, तब मैं करीब ड़ेढ़ दिन का सफर करके वहां पहुंचा था। वहां उन्होंने अंगूठी के साथ प्रियंका को शादी के लिए प्रपोज किया था। रैना ने उसे अपनी जिंदगी की सबसे खूबसूरत फ्लाइट बताई थी। रैना और प्रियंका ने साल 2015 में शादी रचाई थी। दोनों के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी।