अगर रहना है हर मौसम में फिट, तो अपनाए ये 6 नए तरीके
बदलते मौसम के साथ लोगों की सेहत पर भी असर पड़ता है। जिस वजह से लोगों के बीमार पड़ने की संभावना ज्यादा होती है। लेकिन पोषण व पेट के स्वास्थ्य संबंधी जानकार पायल कोठारी के टिप्स से आपको इम्युनिटी बढ़ाने व फिट रहने में मदद मिलेगी, चाहे कोई भी मौसम हो। तो ये हैं उनके कुछ खास टिप्स...
लखनऊ: बदलते मौसम के साथ लोगों की सेहत पर भी असर पड़ता है। जिस वजह से लोगों के बीमार पड़ने की संभावना ज्यादा होती है। लेकिन पोषण व पेट के स्वास्थ्य संबंधी जानकार पायल कोठारी के टिप्स से आपको इम्युनिटी बढ़ाने व फिट रहने में मदद मिलेगी, चाहे कोई भी मौसम हो। तो ये हैं उनके कुछ खास टिप्स...
ये भी देखें:Bigg Boss: कभी स्विमिंग पूल और वॉशरुम में खुलेआम इश्क लड़ाते दिखे ये कंटेस्टेंट
- करीब 28 ग्राम अजवाइन के रस का सेवन करें इससे गुर्दे को डिटॉक्स करने में मदद मिलेगी और आपका शरीर क्षारीय होगा और आपकी कार्यक्षमता बढ़ेगी।
- अदरक व पुदीने की पत्तियों को गर्म पानी में डाल कर पीएं, इससे आप जुकाम व वायरस से दूर रहेंगे।
- अपने सूप, सांभर में बींस का इस्तेमाल करें।
- रचनात्मक व्यायाम करें, ताकि आपके शरीर की सभी मांसपेशियां व्यायाम में शामिल हों।
ये भी देखें:Facebook ने दिमाग से मशीन को नियंत्रित करने वाला स्टार्टअप खरीदा, जानें इसके बारें में
- दिन की शुरुआत चाय की बजाय नारियल पानी से करें। यह एक प्राकृति पेय है, जो आप अपने शरीर को देते हैं।
- सोने से पहले व सुबह उठने के बाद अपने सांस लेने और छोड़ने की प्रक्रिया पर दो मिनट के लिए ध्यान केंद्रित करें, जिससे आपको ताजगी महसूस होगी।