मोदी का टशन! ये 8 ड्रेसिंग स्टाइल, जिसमे बॉलीवुड भी पीछे
ऐसा नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले कोई नेहरु जैकेट नहीं पहनता था। मगर इसे नया लुक और ट्रेंड पीएम मोदी ने दिया है। पीएम मोदी को ये अच्छे से पता है कि इसे परफेक्ट तरीके से कैरी कैसे करना है।
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 69 साल के पूरे हो जाएंगे। पीएम मोदी पहले ही दुनियभार में अपना डंका बजवा चुके हैं। ये सबको पता है कि पीएम मोदी सिर्फ देश में ही बल्कि पूरी दुनिया में अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर काफी लोकप्रिय हैं।
यह भी पढ़ें: अपना दल एस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करने पहुंची अनुप्रिया पटेल
यही नहीं, जब पीएम मोदी कोई नई ड्रेस पहनते हैं तो सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जरूर होती है। साथ ही, मोदी को लेकर युवाओं के बीच भी काफी क्रेज देखने को मिलता है। इसलिए हमने तय किया है कि मोदी जी के बर्थडे के मौके पर हम आपको उनकी आठ तस्वीरें दिखाएंगे। ये वो आठ तस्वीरें हैं, जिसमें मोदी की ड्रेसिंग स्टाइल का कोई जवाब नहीं है। वो इन्ही की वजह सुर्खियां बटोर चुके हैं।
फ़ेमस है ‘मोदी’ कुर्ता
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम के पद पर विराजमान हुए थे, तब भी वह कुर्ता ही पहनते थे, जोकि ‘मोदी’ कुर्ता के नाम है काफी फ़ेमस हो गया। हालांकि, मोदी आज भी कुर्तों के साथ काफी प्रयोग करते रहते हैं। अब उनका हाफ बाजू वाला कुर्ता काफी लोकप्रिय हो गया है।
नेहरु कॉलर सूट
प्रिंस चार्ल्स के साथ मुलाकात में पीएम मोदी ने काले रंग का नेहरु कॉलर सूट पहना था। सूट में उन्होंने पॉकेट स्क्वायर लगाया था। पीएम मोदी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
यह भी पढ़ें: बेड पार्टनर! 10 बातें, जिससे साबित होगा ये सच
नेहरु जैकेट को दिया नया लुक
ऐसा नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले कोई नेहरु जैकेट नहीं पहनता था। मगर इसे नया लुक और ट्रेंड पीएम मोदी ने दिया है। पीएम मोदी को ये अच्छे से पता है कि इसे परफेक्ट तरीके से कैरी कैसे करना है।
बंद गला सूट
विदेश दौरे पर पीएम मोदी अक्सर तरह-तरह के सूट में नजर आते हैं। ड्रेसिंग के मामले में पीएम मोदी अपने इस लुक में विदेशी नेताओं को कड़ी टक्कर देते हैं।
फ़ेमस है रंग-बिरंगी पगड़ी और साफा
पगड़ी से पीएम मोदी का एक खास लगाव है। पीएम मोदी का स्वतंत्रता दिवस के मौकों पर एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है। दरअसल, इस दौरान वह रंग-बिरंगी पगड़ी या साफा पहनना पसंद करते हैं। लोगों को पीएम मोदी की रंगबिरंगी पगड़ी हमेशा ही लुभाती हैं।
यह भी पढ़ें: संभोग के बाद इसलिए चिपके रहते हैं कुत्ते, महाभारत से जुड़ी है कथा
सूट पर नेक स्कार्फ
अपने स्वीडन दौरे पर पीएम मोदी ने नेक टी शर्ट के साथ ग्रे सूट को टीमअप किया था। इसके साथ उन्होंने लाल रंग का स्कार्फ लिया था। इस लुक में पीएम मोदी काफी हैंडसम लग रहे थे।
कुर्ता पजामा संग स्टोल का है फैशन
पीएम मोदी हाल ही में विदेश दौरे पर गए थे। तब उन्होंने एक शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अलग ही अवतार देखने को मिला। वह नए लुक में थे। इस दौरान पीएम मोदी ने सफेद कुर्ते पजामे पर रेड और क्रीम कलर का परंपरागत स्टोल लिया था।
कुर्ते पजामे पर स्टाइलिश शॉल
सादे कुर्ते पजामे रंगीन और स्टाइलिश कैसे बनाना है यह तो आप पीएम मोदी से ही सीखें। पीएम मोदी कुर्ते पजामे पर स्टाइलिश शॉल पहनते हैं, जोकि काफी जचता है। यह नया ट्रेंड आजकल फैशन में है।