Top 10 Handbag Brands: ये हैं भारत टॉप 10 प्रीमियम हैंडबैग ब्रांड, लेडी के बीच होती है इनकी जबरदस्त मांग

Top 10 Handbag Brands: देश में पिछले कुछ दशकों में लेडी हैंडबैग बनाने वाली कंपनियों ने कई बदलाव किये हैं। इसमें डिजाइन, पैटर्न से लेकर कलर्स तक शामिल हैं। उद्योग नवीनतम प्रकार के लेडी हैंडबैग के साथ फलफूल रहा है।;

Written By :  Viren Singh
Update:2023-02-12 07:48 IST

Top Handbag Brands (सोशल मीडिया) 

Top 10 Handbag Brands: आज कल महिलाएं अपने फैशन को लेकर काफी सजग हैं। अपने आउटफिट्स से लेकर हैंगबैड को खरीदने में काफी ध्यान देती हैं। महिलाओं की इन सजगता को देखते हुए महिलाओं पर आउटफिट्स और हैंगबैग तैयार करने वाली कंपनियां भी बाजार में अपने वस्तुओं में बदलाव कर रही हैं। बात अगर महिलाओं के हैंडबैग की करें तो बाजार में ब्रांडेड से लेकर नॉन ब्रांडेड हैंडबैग मौजूद हैं। महिलाएं इस फैशन के दौर में अब आउटफिट्स के साथ उसी कलर्स में हैंडबैग कैरी करना पंसद कर रही हैं, जिसके चलते बाजार में हैंडबैगों की मांग काफी बढ़ गई है।

प्रीमियम हैंडबैग कैरी करने में होते हैं आसान

देश में पिछले कुछ दशकों में लेडी हैंडबैग बनाने वाली कंपनियों ने कई बदलाव किये हैं। इसमें डिजाइन, पैटर्न से लेकर कलर्स तक शामिल हैं। उद्योग नवीनतम प्रकार के लेडी हैंडबैग के साथ फलफूल रहा है। बाजार में डिजाइनर लेडी हैंडबैग किफायती कीमतों पर मौजूद हैं। महिलाएं अपने हिसाब से इन बैंगों को खरीद सकती हैं। वहीं देश के प्रीमियम क्वालिटी के हैंडबैग की करें तो इसकी खास बात यह होती है कि इसको कैरी करना आरामदायक होता है और इसमें कई शानदार प्रिंट और कलर्स देखने को मिल जाएग।

ये हैं भारत की टॉप प्रीमियम हैंडबैग ब्रांड

अगर आप हैंडबैग खरीदने का चाह रख रहे हैं तो भारत के टॉप 10 प्रीमियम क्वालिटी ब्रांड वाली कंपनियों के लेडी हैंडबैग देख सकते हैं। आइये बताते हैं आपको देश की टॉप 10 लेडी हैंडबैग वाली कंपनियां के बारे में, जिसको कैरी में करने में एक अलग प्रकार का स्टेटस सिंबल झलकता है।

Lavi

वर्तमान में भारत में सबसे अच्छे लेडी हैंडबैग ब्रांड में लवी कंपनी काफी लोकप्रिय है। लवी ब्रांड 2010 में भारत में आया था। लॉन्च होने के बाद यह ब्रांड तेजी से शीर्ष हैंडबैग ब्रांडों में रैंक पर चढ़ गया है। इस ब्रांड के हैंडबैग काफी ट्रेंडी होने के साथ हाई क्वालिटी वाले होते हैं। बाजार में इस ब्रांड के हैंडबैग की कीमत 899 रुपये शुरू हो जाती है।

Baggit

Baggit हैंडबैग के मामले में भारत सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष बैग ब्रांडों में से एक है। भारत में इस कंपनी के हैंडबैग की कीमत 7 हजार रुपये से शुरू होती है। बैगिट की मुख्य डिजाइन क्यूरेटर नीना लेखी ने बहुत ही कम उम्र में इस ब्रांड को लॉन्च किया था। पूरे भारत में कंपनी 450 से अधिक स्टोर हैं।

Pepperon

पेपरोन एक प्रसिद्ध फैशन ब्रांड है, जो पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए एक्सेसरीज और लाइफस्टाइल उत्पादों का निर्माण करता है जैसे वॉलेट, हैंडबैग, क्रॉसबॉडी बैग, सैथेल बैग इत्यादि। पेपरोन 2010 में लॉन्च हुई थी। बाजार में पेपरोन हैंडबैग की शुरूआत 1000 रुपये से हो जाती है।

Hidesign

हाईडिजाइन कंपनी की काहनी काफी प्रेरणादायक है। अंतरराष्ट्रीय मामलों में पीएचडी धारक दिलीप कपूर के हाईडिजाइन कंपनी को सिर्फ शौक के रूप में शुरू किया था। अब यह कंपनी भारत सहित वैश्विक बाजार में हैंडबैग निर्माण के मामले 10 टॉप कपनियों में शुमार है। कंपनी अपने बेहतर डिजाइन और व्यक्तिगत ग्राहक सेवा के लिए पहचाना जाता है जो आपके खरीदारी के अनुभव को बेहद यादगार बनाता है, इसलिए हाईडिजाइन बैग का चुनाव करना जरूरी है। ब्रांड अति सुंदर दस्तकारी चमड़े के सामान की एक श्रृंखला प्रदान करता है। इस ब्रांड हैंडबैग को आप किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से खरीदारी कर सकते हैं। इस ब्रांड के हैंडबैग की शुरुआत 2 हजार रुपये से हो जाती है।

Lino Perros

लिनो पेरोस ब्रांड 1999 में बाजार में आया था। यह ब्रांड महिलाओं की बीच काफी लोकप्रिय में से है। अपनी लोकप्रियता और उच्च गुणवत्ता वाले हैंडबैग के बावजूद यह ब्रांड एक बहुत ही किफायती विकल्प होने के लिए जाना जाता है। लिनो पेरोस अपने उत्पादों को उन श्रेणियों में बेचने में सक्षम है, जो कोई अन्य ब्रांड नहीं करता है।

Da Milano

इस ब्रांड की स्थापना 2000 में साहिल मलिक द्वारा की गई थी। मलिक ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान से फैशन डिजाइन की डिग्री हासिल की है। कंपनी गुणवत्ता वाले उत्पादों की बाजार में एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। दा मिलानो के बाजार में हैंडबैग के अलावा कई प्रोडेक्ट आते हैं। इसमें पर्स, स्लिंग बैग, लैपटॉप बैग और कई अन्य सामान शामिल हैं।

LADIDA

LADIDA एक ऐसा ब्रांड है जो शुद्ध शाकाहारी है। इसके बने हैंडबैग अन्य प्रोडेक्ट में जानवरों के चमड़े का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसमें बड़े पैमाने पर सिंथेटिक का उपयोग होता है। इस ब्रांड वाले हैंडबैग में रंगों, फैब्रिक कॉम्बिनेशन और पैटर्न के साथ डिजाइन की विस्तृत श्रृंखला देखने को मिली सकती है। इस ब्रांड की शुरुआत बाजार में 1000 रुपये से हो जाती है और प्रोडेक्ट के हिसाब कीमत बढ़ती जाती है।

Esbeda

Esbeda भारत में सबसे अच्छे हैंडबैग ब्रांडों में से एक है। हैंडबैग के क्षेत्र में कंपनी पहली बार साल 2006 में लॉन्च हुआ था। इसकी रेंज में फॉर्मल हैंडबैग से लेकर ब्राइडल बैग तक कई तरह के बैग हैं। लोगों के बीच हैंडबैग की बढ़ती मांग को देखते हुए चीन, ताइवान और कोरिया में भी अपने मैन्युफैक्चरर फॉसिल के कारखाने हैं। इस ब्रांड हैंडबैग की कीमत बाजार में 2 हजार रुपये शुरू हो जाती है।

Fossil

Fossil कंपनी के बाजार में कई सारे प्रोडेक्ट आते हैं। इसमें एक हैंडबैग भी है। कंपनी की हैंडबैग को राष्ट्रीय सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी मांग है। इसी स्थापना 1984 में हुई थी। Fossil के हैंडबैग काफी डिजाइनर होते हैं। इस ब्रांड के हैंडबैग की शुरुआत 2 हजार रुपए से हो जाती है।

Kara

कारा कंपनी की हैंडबैग की मांग महिलाओं के बीच काफी अधिक होती है। कंपनी 2012 में लॉन्च हुई थी। कारा के हैंडबैग स्टाइलिश के साथ डिजाइनर होते हैं। इसक कंपनी के हैंडबैग की कीमत 1 हजार रुपये से शुरू हो जाती है।

Tags:    

Similar News