Lok Sabha Election Voting: तीसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग समाप्त, शाम 6 बजे तक 60.19 फीसदी वोटिंग

Written By :  Viren Singh
Update: 2024-05-07 12:33 GMT
Live Updates - Page 4
2024-05-07 05:02 GMT

मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया मतदान

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: कर्नाटक में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की जारी वोटिंग के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। यहां स कांग्रेस ने कलबुर्गी सीट से राधाकृष्ण को तो बीजेपी ने उमेश जी जाधव को उम्मीदवार बनाया है।

वोटिंग करने से पहले मीडिया से बात करते हुए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी व्यापारी और गरीब लोग मिलकर इस बार कांग्रेस को जीत दिलाएंगे। लोग पछता रहे हैं कि पिछली बार उनसे गलती हुई और वे भारी बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी को चुनेंगे। 

2024-05-07 04:56 GMT

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी ने डाला वोट

Lok Sabha Chunav 2024 voting : गुजरात के  जमानगर से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में वोट डाला। कांग्रेस ने जामनगर लोकसभा सीट से जेपी मराविया को और भाजपा ने पूनमबेन मादम को मैदान में उतारा है। बता दें कि रिवाबा जडेजा क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी हैं। 

2024-05-07 04:53 GMT

उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने की मजबूत लोकतंत्र की वकालत

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: महाराष्ट्र के बारामती में अपना वोट डालने के बाद एनसीपी-एससीपी सांसद और बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र में संविधान को केंद्र में रखा जाना चाहिए और तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। ऐसा होना चाहिए कि यह शांतिपूर्ण ढंग से किया जाए।

2024-05-07 04:47 GMT

प्रज्वल रेवन्ना पर बोले केंद्रीय मंत्री, कहा गंभीर मामला, राज्य सरकार रही विफल

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: कर्नाटक के हुबली में वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ से भाजपा उम्मीदवार प्रल्हाद जोशी ने जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े 'अश्लील वीडियो' मामले पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर मामला है। हम राज्य सरकार से आग्रह करते हैं क्योंकि वे उन्हें हिरासत में लेने में विफल रहे हैं। हालांकि क्लिपिंग काफी पहले ही सामने आ गई थी, उन्होंने गौड़ा बेल्ट के मतदान का इंतजार किया और उसके बाद उन्हें अनुमति दी गई बाहर जाओ। अगर उन्होंने एफआईआर दर्ज की होती और केंद्र सरकार को सूचित किया होता तो हमने उन्हें हिरासत में ले लिया होता, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। साथ ही, उन्होंने राज्य की सभी 14 लोकसभा सीट जीतने का वादा किया है।

2024-05-07 04:44 GMT

प्रल्हाद जोशी ने हुबली में डाला वोट

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: कर्नाटक में केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ से भाजपा उम्मीदवार प्रल्हाद जोशी ने धारवाड़ के हुबली में मतदान केंद्र संख्या 111 पर अपना वोट डाला। कांग्रेस ने धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र से विनोद आसुती को मैदान में उतारा है।

2024-05-07 04:41 GMT

पूर्व सीएम बेलगावी ने डाला वोट

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: कर्नाटक के पूर्व सीएम और बेलगावी से भाजपा उम्मीदवार जगदीश शेट्टार बेलगावी के विश्वेश्वरैया नगर में एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां से कांग्रेस ने मृणाल आर हेब्बालकर को मैदान में उतारा है। बता दें कि राज्य की 14 सीटों लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में वोट डाले जा रहे हैं।

2024-05-07 04:38 GMT

शिवपुरी ने सिंधिया ने डाला वोट

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की जारी वोटिंग के दौरान शिवपुरी के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। कांग्रेस ने गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ राव यादवेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है।

2024-05-07 04:25 GMT

देश में दो घटों में 10 फीसदी से अधिक हुआ मतदान

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: चुनाव आयोग ने तीसरे चरण में 93 सीटों जारी सुबह नौ बजे तक वोटिंग फीसदी के आंकड़े जारी कर दिये हैं। आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक 93 सीटों पर 10 फीसदी अधिक का मतदान हुआ है। इससे सबसे अधिक वोट बंगाल में पड़े हैं, जबकि महाराष्ट्र में वोटिंग फीसदी धीमा रहा है।

जानिए राज्यों में सुबह दो घंटे में कितने हुई वोटिंग

राज्य—वोटिंग फीसदी

उत्तर प्रदेश- 12.64 फीसदी

असम-10.12

बिहार-10.10

छत्तीसगढ़-13.24

दादर एवं नागर हेवली और दमन एवं द्वीप-10.13

गोवा-12.70

गुजरात-9.87

कर्नाटक 9.45

मध्य प्रदेश-14.43

महाराष्ट्र-6.64

पश्चिम बंगाल-15.85 फीसदी वोट पड़े हैं

2024-05-07 04:04 GMT

शाह ने वोटर्स से कहा ऐसी सरकार चुने जो देश को...

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: अपना मताधिकार का प्रयोग करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया से बात किया। उन्होंने कहा कि आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान है। मैं देश भर के सभी मतदाताओं और गुजरात के मतदाताओं से भी हार्दिक अपील करना चाहता हूं कि वे आगे आएं और इस उत्सव में भाग लें। लोकतंत्र की और एक स्थिर सरकार चुनें जो एक सुरक्षित, समृद्ध देश दे। ऐसी सरकार चुनें जो भ्रष्टाचार के खिलाफ हो, गरीबी मिटाना चाहती हो, आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहती हो, विकसित भारत बनाना चाहती हो और भारत को नंबर एक पर ले जाना चाहती हो। पूरी दुनिया में हर क्षेत्र में। बता दें कि गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान हो रहा है। अहमदाबाद में भाजपा से अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं। 

2024-05-07 03:57 GMT

अमित शाह ने अपने परिवार संग डाला वोट

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: पीएम मोदी के बाद अगुवाई करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपने परिवार के संग पहुंचकर मतदान किया।

Tags:    

Similar News