UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting: यूपी में 10 सीटों पर वोटिंग खत्म, सभी सीटों पर 55 प्रतिशत से अधिक मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: बरेली में सपा नेता हाजी गुड्डू नजरबंद
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: बरेली के शीशगढ़ में सपा नेता हाजी गुड्डू को पुलिस ने नजरबंद कर दिया गया है। बीएलओ मतदान केंद्र से बाहर बैठे थे। इसी बीच सीओ वहां पहुंचे तो बीएलओ ने बताया कि सपा नेता ने उन्हें यहां बिठाया है और सपा का बस्ता उन्हें दे दिया है। जिसके बाद पुलिस ने सपा नेता को नजरबंद कर दिया है।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: आंवला में मतदाताओं को किया जा रहा परेशान: सपा
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: समाजवादी पार्टी ने आंवला लोकसभा के शेखुपुर में बूथ संख्या 116 पर पुलिस द्वारा महिलाओं और बीएलओ पर बल प्रयोग कर भगाने का आरोप लगाया है। सपा के मुताबिक वहां, मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है, जिसका असर मतदान पर पड़ रहा है।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: बदायूं के इस गांव में अब तक नहीं पड़ा एक वोट
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: बदायूं जिले के सहसवान विधानसभा क्षेत्र की खंडवा ग्राम पंचायत के बसंत नगर मजरे में 700 मतदाता हैं। मतदाताओं का कहना है कि बसंत नगर से करिया मऊ तक सड़क नहीं बन पाई है। 2022 में भी इसकी उन्होंने मांग उठाई थी। सड़क न बनने की वजह से लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। दोपहर दो बजे तक बसंत नगर में एक भी वोट नहीं पड़ा है।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: बरेली में बूथों पर लगी कतारें
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: बरेली और आंवला में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोकतंत्र के इस पर्व में युवा मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ले रहे हैं। बरेली जनपद में कई मतदान केंद्रों पर मतदाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: बरेली और आंवला में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोकतंत्र के इस पर्व में युवा मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ले रहे हैं। बरेली जनपद में कई मतदान केंद्रों पर मतदाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: एसएसपी सुशील चंद्रभान ने पत्नी के साथ किया वोट
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान पत्नी के साथ बदायूं की सदर तहसील स्थित पोलिंग बूथ पर पहुंचे। पति-पत्नी ने स्याही का निशान दिखाते हुए लोगों से वोट करने की अपील की।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: सांसद रामशंकर कठेरिया ने किया मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: इटावा से भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद रामशंकर कठेरिया ने भी मतदान किया।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: IG दीपक कुमार ने मतदान केंद्रो का लिया जायजा
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: आईजी दीपक कुमार ने फिरोजाबाद जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: मतदाताओं को पीटा-धमकाया जा रहा: सपा
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: समाजवादी पार्टी ने यूपी में मतदान के बीच एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है, जिसमें उन्होने लिखा कि संभल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, संभल एवं असमोली समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस द्वारा मतदाताओं को पीटा एवं धमकाया जा रहा है। अनावश्यक रूप से वोटर पर्ची की चेकिंग करके मतदाताओं को परेशान करके मतदान को प्रभावित किया जा रहा है। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: फिरोजाबाद में 42 फर्जी मतदाता गिरफ्तार
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: फिरोजाबाद जनपद में जारी मतदान के बीच पुलिस 42 फर्जी मतदाताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस फर्जी मतदाताओं को वोट डालने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। फर्जी मतदाताओं को थाना रामगढ़, उत्तर, दक्षिण और रसूलपुर से गिरफ्तार किया गया है।