Manipur Election 2022: जेपी नड्डा ने जारी किया बीजेपी का घोषणापत्र, जानें घोषणापत्र की प्रमुख बातें
Manipur Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मणिपुर की राजधानी इंफाल में घोषणापत्र जारी करते हुए कई दावे और वादे किए।;
Manipur Election 2022: देश के पूर्वोतर में बसे मणिपुर में भी इन दिनों विधानसभा चुनाव (Manipur Election 2022) को लेकर चुनावी गतिविधियां चरम पर है। देश के इस छोटे से राज्य में भी देश की दो बड़ी सियासी पार्टियों के बीच निर्णायक जंग लड़ा जा रहा है। सत्ताधारी बीजेपी (BJP) औऱ मुख्य विपक्षी कांग्रेस (Congress) ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। इस दौरान सियासी दलों द्वारा राज्य की जनता के सामने वादों की पोटली भी खोली जा रही है। इसी कड़ी में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Election 2022) के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया।
बीजेपी का घोषणापत्र
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने मणिपुर की राजधानी इंफाल (Manipur capital Imphal) में घोषणापत्र जारी करते हुए कई दावे और वादे किए। इस दौरान जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने राज्य की भाजपा सरकार (BJP Government) के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि बीते 5 सालों में मणिपुर में बड़ा परिवर्तन हुआ है। मणिपुर ने अस्थिरता से स्थिरता और स्थिरता से विकास की ओर छलांग लगाई है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के पांच सालों का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा कि ऐसा किसी दूसरी पार्टी ने नहीं किया है। जो बीजेपी को अन्य दलों से अलग होने का उदाहरण है।
घोषणापत्र की प्रमुख बातें
राजधानी इंफाल (Manipur capital Imphal) में बीजेपी का घोषणापत्र BJP manifesto) जारी करते हुए जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने कहा कि इस बार सरकार बनने पर हमारा फोकस समाज के सभी वर्गों के लिए बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना है। बीजेपी ने घोषणापत्र में अब तक जैसा होता आया है कई लुभावने वायदे किए हैं। पार्टी के चुनावी पिटारे में सीनियर सिटिजन की मासिक पेंशन 200 रूपये से बढ़ाकर एक हजार रूपये करने की बात कही गई है। पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली 6 हजार रूपए की सहायता राशि को बढ़ाकर आठ हजार रूपए करने का भी वादा किया गया है।
इसके अलावा भगवा दल ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पिछड़े वर्ग से आने वाली लड़िकयों की पढ़ाई के लिए 25 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई है। 12वीं करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप, मणिपुर में कॉलेज जाने वाली सभी मेधावी लड़कियों को मुफ्त स्कूटी, उज्जवला योजना के तहत दो फ्री गैस सिलेंडर राज्यज में एक स्कि ल यूनिवर्सिटी, एम्स, एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम, एक सब-डिविजन- एक प्रोडक्टय, पर्यटन और अर्थ व्यएवस्थाक बढ़ाने के लिए एफओएफओ ट्रेनें, होमस्टे के निर्माण लिए कर्ज के अलावा मछुआरों को 5 लाख रूपए का फ्री बीमा देने का वादा भी किया गया है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।