चीन : बस में लगी आग 26 लोगों की मौत

चीन के हुनान प्रांत में शुक्रवार को एक बस में आग लग जाने से 26 लोगों की मौत हो गई। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य लोग झुलस गए।

Update:2019-03-23 10:51 IST

बीजिंग: चीन के हुनान प्रांत में शुक्रवार को एक बस में आग लग जाने से 26 लोगों की मौत हो गई। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य लोग झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए तीन अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से पांच की हालत नाजुक बताई जाती है।

ये भी देखें:मेधा के साथ छात्र उज्जवल भविष्य की ओर

हेनान प्रांत की 59 सीटों वाली बस में 22 मार्च की शाम के समय अचानक से आग लग गई जब वह चांगदे शहर की हांशोउ काउंटी में एक राजमार्ग पर थी। बस में 53 यात्री, दो बस चालक और एक टूर गाइड था।

दोनों चालकों को हिरासत में ले लिया गया है और इस बात की जांच की जा रही है कि हादसा किस वजह से हुआ।

ये भी देखें:सचिन, धोनी, गावस्कर और संगकारा ने ‘एशिया’ के लिए ब्रावो को दी बधाइयां

इस हादसे से एक दिन पहले पूर्वी चीन में एक रासायनिक संयंत्र में भीषण विस्फोट हो जाने से 64 लोगों की मौत हो गई थी और 640 लोग घायल हो गए थे।

(भाषा)

Tags:    

Similar News