JNU विवाद में महिला आयोग भी कुदी, दिल्ली पुलिस को लिया निशाने पर

Update:2020-01-06 15:32 IST

महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को समन जारी की

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने जेएनयू कैंपस में छात्राओं पर हमले को लेकर पुलिस को समन जारी किया है। आप को बता दें की कल रात को जवाहर लाल नेहरू विश्विविद्यालय परिसर में छात्रसंघ के प्रदर्शन के बीच शाम को कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों पर हमला बोल दिया।

ये भी पढ़ें

JNU Attack: रो पड़ीं स्वरा भास्कर तो इन सेलिब्रटिज ने भी की हमले की निंदा

जेनयू परिसर में तोड़फोड़

हथियारों से लैस नकाबपोश जेएनयू कैंपस में घुस गए और करीब चार घंटे तक परिसर में बवाल मचाते रहे। अज्ञात नकाबपोशों ने साबरमती हॉस्टल, साबरमती टी-प्वाइंट सहित कई हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ की।

ये भी पढ़ें

JNU का बवाल झूठा! छात्रों पर बाकी है करोड़ों, जारी की गई सूची

नकाबपेश लोगों ने हाॅस्टल में घुस कर हमला किया

जेएनयू के छात्रों ने आरोप लगाया है कि साबरमती टी-प्वाइंट के पास जब नकाबपेशों ने हमला किया, तब वहां दिल्ली पुलिस के जवान मौजूद थे। मगर पुलिसकर्मियों ने छात्रों को बचाने की जहमत नहीं उठाई। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने शिक्षकों को भी नहीं बख्शा और हथियारों से लैस होकर तांडव मचाते रहे।

ये भी पढ़ें

Mob Lynching : मानव सुरक्षा कानून लागू कराने पर एकजुट विपक्षी पार्टियां

गृह मंत्री ने रिपोर्ट तलब की

मारपीट की घटना के बाद जेएनयू के छात्रों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय का घेराव किया। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।

Tags:    

Similar News