टिकटॉक पर भारत मे बैन से ‘बाइटडांस’ की नईया डूबी

टिक टॉक चीनी कंपनी बाइटडांस का कहना है, कि भारत में बैन लगने से कम्पनी को प्रति-दिन 3.5 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। बाइटडांस को यह झटका ऐसे वक्त में लगा, जब कम्पनी भारत में अपना विस्तार करने की योजना बना रही थी।;

Update:2019-04-24 17:10 IST

नई दिल्ली : टिकटॉक पर भारत में पाबंदी लगने के बाद कंपनी को हर दिन 5 लाख डॉलर (करीब 3.5 करोड़ रुपये) का नुकसान हो रहा है। टिकटॉक ऐप की डिवेलपर चीन की कंपनी बाइटडांस टेक्नॉलजी है।

न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, पेइचिंग स्थित इस कंपनी ने कहा कि भारत में रोक लगने के कारण हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए वह 250 कर्मचारियों की छंटनी पर विचार कर रही है। बाइटडांस ने चीन की एक अदालत को यह जानकारी दी।

यह भी देखे: गूगल ने भारत में ब्लॉक किया टिकटॉक, एपल ने नहीं दिया जवाब

ऐनालिटिक्स फर्म सेंसर टावर के मुताबिक, भारत में करीब 3 करोड़ यूजर्स ने टिक टॉक ऐप डाउनलोड किया है जबकि दुनियाभर में इसके 1 अरब यूजर्स हैं।

बाइटडांस को यह झटका ऐसे वक्त में लगा जब वह भारत में अपना विस्तार करने की योजना बना रही थी। हालांकि, टिक टॉक की ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर हेलेना लर्स ने बिजनस अखबार मिंट को दिए इंटरव्यू में कहा कि कंपनी भारतीय यूजर्स पर खर्च करती रहेगी।

यह भी देखे: TikTok प्ले स्टोर से हटा तो डाउनलोड के जुगाड़ तलाश रहे हैं लोग

उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि 2019 के आखिर तक भारत में टिक टॉक के 1,000 एंप्लॉयी काम कर रहे होंगे। इनमें 25% यानी 250 एंप्लॉयी सिर्फ काम कन्टेंट मॉडरेशन में लगे होंगे।

Tags:    

Similar News