वंदेमातरम के विरोधी संसद में शपथ कैसे लेंगे: बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी

बर्क के बयान पर बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है की वंदेमातरम का विरोध करने वाले यदि संसद में जीतकर गए तो वो शपथ कैसे लेंगे। उन्होंने संभल की जनता से आहवान किया की ऐसे लोगों को जनता जीतने न दे।

Update: 2019-04-01 12:04 GMT

मुरादाबाद: वंदेमातरम को लेकर एक बार फिर सियासत गर्म हो गई है। संभल से गठबंधन प्रत्याशी शफीकुररहमान बर्क द्वारा वंदेमातरम का एक बार फिर विरोध किये जाने और उसे इस्लाम के खिलाफ बोले जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

ये भी पढ़ें— केरल की चुनावी रणनीति पर माकपा, भाकपा ने किया मंथन

बर्क के बयान पर बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है की वंदेमातरम का विरोध करने वाले यदि संसद में जीतकर गए तो वो शपथ कैसे लेंगे। उन्होंने संभल की जनता से आहवान किया की ऐसे लोगों को जनता जीतने न दे।

ये भी पढ़ें— खुशखबरी: पूर्वांचल को मिला पहला सीएनजी स्टेशन

Tags:    

Similar News