Tata Harrier पर तगड़ा डिस्काउंट! मिल रही बंपर छूट, जानिए नए रेट्स

3 हिस्सों में यह डिस्काउंट मिल रहा है। हैरियर पर 35,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

Update: 2023-07-13 15:31 GMT

नई दिल्ली: सुस्त पड़ी भारतीय इकॉनमी का असर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर असर पड़ रहा है। इस वजह से सभी कार निर्माता कंपनियां नए-नए मॉडल्स पर भी भारी डिस्काउंट दे रही हैं, ताकि ग्राहक उनकी ओर आकर्षित हों। इस लिस्ट में अब दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा का नाम भी जुड़ गया है। Tata Harrier पर अब कंपनी ने भारी-भरकम डिस्काउंट देने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेत्रियों की फेवरेट डाइट! जानिए क्या है वीगन डाइट

टाटा अपनी पॉप्युलर कार Tata Harrier पर 65,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जबकि ये कार इसी साल के शुरुआत में लांच हुई थी। ऐसे में अगर अब आप कार लेने का मन बना रहे हैं तो एक बार Tata Harrier पर नजर जरूर डालिए। इस कार पर सबसे तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Health : मडुआ की रोटी सेहत के लिए बहुत खास

3 हिस्सों में यह डिस्काउंट मिल रहा है। हैरियर पर 35,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके बाद हैरियर पर 15,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंड डिस्काउंट भी मिल रहा है। इन सबको मिलाने के बाद 65,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

हैरियर जनवरी में हुई थी लांच, जानिए फीचर्स

इंटीरियर

हैरियर डार्क एडिशन का इंटीरियर भी ब्लैक कलर में है। एसयूवी के स्टैंडर्ड वेरियंट में डैशबोर्ड पर जहां फॉक्स वुड है, डार्क एडिशन में उस जगह पर ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स इंसर्ट दिया गया है। कुछ जगहों पर गनमेट ग्रे फिनिश दी गई है। इस नए वेरियंट में ब्लैक लेदर सीट्स के साथ डोर पैड्स और अंदर के डोर हैंडल पर भी ब्लैक फिनिश है। डार्क एडिशन एसयूवी के टॉप वेरियंट XZ पर आधारित है, यानी इसमें XZ वाले सभी फीचर्स हैं।

इंजन

  • 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन।
  • इंजन जनरेट करता 3,750 rpm पर 138 bhp का पावर और 1,750-2,500 rpm पर 350 Nm टॉर्क।
  • 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से इंजन लैस है।

Tags:    

Similar News