Chandauli Video: सड़ रहा किसानों का गेहूं, क्रय केन्द्र पहुंचे सपा नेता मनोज काका, सरकार को दी चेतावनी

गेहूं क्रय केन्द्र का हाल बयां कर रहा ये वीडियो, किसानों का गेहूं बारिश मे सड़ रहा है और क्रय केन्द्र में ताला पड़ा है;

Published By :  Praveen Singh
Update:2021-06-15 18:53 IST

Chandauli Video: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में किसानों ने गेहूं क्रय केंद्र (Procurement Center) को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। तेज बारिश के चलते हिमुतरगढ क्रयकेन्द्र में किसानों का गेहूं सड़ता जा रहा है और इसे देखने वाला भी कोई नहीं है। वहीं चौकाने वाली बात तो यह है कि क्रय केन्द्र से केन्द्र प्रभारी ताला बंद कर ग़ायब है। बता दें कि क्रयकेन्द्र पहुंचे सपा नेता मनोज सिंह काका (Manoj Singh Kaka) ने भी किसानों के साथ अन्याय को लेकर सरकार को चेतावनी दे दी है। उन्होने कहा है कि किसानों का एक-एक किलो तक गेहूँ लिया जाय, अन्यथा सभी किसानों के गेहूँ क्रय होने तक वह सड़क पर बैठने को मजबूर रहेंगे। 

Tags:    

Similar News