मां कसम, कुत्ते की वफादारी की ये खबर पढ़कर आपको भी रोना आ जाएगा
सांप और कुत्ते के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई। इस बीच नटराजन लाठी लाने के लिए अपने घर की ओर दौड़ा। तब तक कुत्ते और सांप के बीच जमकर लड़ाई हुई। आखिरकार कुत्ते ने सांप के फन को ही नोंच लिया और देखते ही देखते सांप मर गया।;
नई दिल्ली: कुत्ते की वफादारी को लेकर जब कही पर भी लोगों के बीच बहस छिड़ती है तो 1985 में बनी जैकी श्राफ की फिल्म ‘तेरी मेहरबानियां’ का जिक्र जरुर होने लगता है। अक्सर लोग फिल्म का वो सीन याद कर गमगीन हो जाते है। जिसमें जैकी श्राफ की हत्या का बदला लेने के लिए कुत्ता अपनी जान की बाजी लगा देता है और आखिर में दुश्मनों को मार डालता है।
ये भी पढ़ें...6 फिट के सांप ने किया ऐसा कारनामा, सहम उठा पूरा इलाका
कुत्ता जब-जब किसी दुश्मन को मौत की नींद सुलाता है उसके बाद वह एक फूल अपने मालिक के कब्र पर जरुर चढ़ाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सच्ची घटना के बारें में बता रहे है। जिसमें कुत्ता अपने मालिक की जान बचाने के लिए अपनी जिन्दगी कुर्बान कर देता है।
घटना तमिलनाडु के तंजावुर इलाके की है। यहां पर एक किसान का सामना पांच फीट लंबे कोबरा से हो गया। नटराजन कुछ कर पाता इससे पहले ही सांप पर उसका पालतू कुत्ता टूट पड़ा और मालिक की जान बचा ली।
तंजावुर का रहने वाला नटराजन ने अपने पास एक कुत्ता पाल रखा है। इस कुत्ते का नाम पप्पी है। ये कुत्ता नटराजन के साथ खेतों में भी जाता था। एक दिन नटराजन अपने बगीचे में काम कर रहा था। तभी झाड़ियों से 5 फीट लंबा एक कोबरा बाहर आया।
ये भी पढ़ें...केरल बाढ़: 5 दिन में सांप काटने के 53 मामले, 100 स्नेक रेस्क्यूअर्स की लगाई गई ड्यूटी
इस भयानक सांप को देखते ही नटराजन की घिग्घी बंध गई। क्षणभर को उसे समझ में ही नहीं आया कि क्या किया जाए। इधर सांप अपना फन खड़ा कर चुका था। सांप को फन फैलाता देख डॉगी पप्पी को न जाने क्या सूझा कि वह सांप पर झपट पड़ा।
सांप और कुत्ते के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई। इस बीच नटराजन लाठी लाने के लिए अपने घर की ओर दौड़ा। तब तक कुत्ते और सांप के बीच जमकर लड़ाई हुई। आखिरकार कुत्ते ने सांप के फन को ही नोंच लिया और देखते ही देखते सांप मर गया।
जब नटराजन डंडा लेकर घर से आया तो देखा कि सांप मरा है और कुत्ता लहूलुहान है। पूरा वाकया समझ नटराजन ने अपने कुत्ते को गले से लगा लिया। लेकिन कुछ ही मिनटों में कुत्ते की हालत बिगड़ने लगी। कुछ ही देर में कुत्ते की भी मौत हो गई। कुत्ते के मृत शरीर को गले से लगाकर नटराजन जी भरकर रोया। उसने कहा कि अगर ये कुत्ता न होता तो उसकी जान भी जा सकती थी।
ये भी पढ़ें...अजब गजब: यहां लोग देते हैं दहेज में सांप, जो नहीं देते उनकी बेटी रहती है कुंवारी