यूपी में एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कम्पनी ''जीवीके'' को चेतावनी, नहीं सुधरे तो होंगे ब्लैकलिस्टेड

Update:2017-04-18 21:28 IST

लखनऊ: यूपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में तकनीकी खराबी की जांच रिपोर्ट तलब की है। सेवा प्रदाता कम्पनी को चेतावनी दी गई है। यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है, तो कम्पनी को काली सूची में डाला जाएगा।

ये भी देखें : सभी दलों में दलदल! एमसीडी चुनाव में दलों ने उतारे बाहुबली प्रत्याशी, बीजेपी सबसे आगे

मंत्री ने अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अरूण कुमार सिन्हा को निर्देश दिए।

एम्बुलेंस सेवा में यदि किसी भी प्रकार की कमियां हैं, तो तत्काल उसको ठीक कराया जाए।

एम्बुलेंस में तकनीकी खराबी की बात सामने आयी थी।

सीएम फ्लीट में लगाई गई एम्बुलेंस में भी तकनीकी खराबी थी।

मंत्री ने इन मामलों को गंभीरता से लिया।

सेवा प्रदाता एजेन्सी जीवीके के निदेशक कृष्णम् राजू व सीओ जितेन्द्र वालिया को कड़ी चेतावनी।

Tags:    

Similar News