अखिलेश ने लॉकडाउन से जन समस्या पर जताई चिंता, योगी सरकार से की ये मांग

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता सरकार की एडवाइजरी का पालन तो कर ही रही है लेकिन सरकार के लिए भी यह एडवाइजरी है कि लाॅकडाउन के कारण जनता को जिन समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है, उनके लिए तत्काल समुचित राहत की व्यवस्था करनी चाहिए।;

Update:2020-04-15 20:09 IST

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता सरकार की एडवाइजरी का पालन तो कर ही रही है लेकिन सरकार के लिए भी यह एडवाइजरी है कि लाॅकडाउन के कारण जनता को जिन समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है, उनके लिए तत्काल समुचित राहत की व्यवस्था करनी चाहिए।

अखिलेश यादव ने मजदूरों की स्थिति पर योगी सरकार को घेरा

सपा अध्यक्ष ने बुधवार को कहा कि अहंकार में डूबी भाजपा की दम्भी सरकार मानती है कि वह जो कुछ भी बोलती रहेगी, उस पर जनता का भरोसा सदैव कायम रहेगा।

दूसरे राज्यों में नियुक्त उत्तर प्रदेश सरकार के नोडल अधिकारी क्या करते हैं और क्या नहीं करते हैं, इसका प्रमाण दिल्ली, पंजाब, हरिणाणा, गुजरात (अहमदाबाद, सूरत), महाराष्ट्र (मुम्बई) तथा उत्तराखण्ड आदि राज्यों में लाखों की संख्या में पलायन की स्थिति से साफ है। वहां लोगों का जीवन नर्क बन गया हैं। सरकार की घोषणा और व्यवहार में कोसों का फासला है। अमानवीयता की हद है कि उक्त राज्यों में भूख-प्यास से लोग मरणासन्न है।

ये भी पढ़ेंः बनारस का ये नेक शख्स: मां की तेरहवीं में किया ऐसा, बन गई मिसाल

कहा- राहत सामग्री की उपलब्धता नहीं

उन्होंने दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पत्राचार नाकाफी है। कहीं कोई राहत सामग्री की उपलब्धता नहीं है। शुतुरमुर्गी आंख बंद करने से वास्तविक स्थिति और हालात की सच्चाई से मुंह नहीं फेरा जा सकता है।

जैसे-जैसे करके जो लाखों की संख्या में श्रमिक, दूसरे राज्यों से पलायन कर उत्तर प्रदेश में अपने-अपने जिलों, गांवों में पहुंच तो गये हैं, लेकिन उनके रहने-खाने और इलाज की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है। उनका भविष्य अंधकारमय नजर आता है, इस सम्बंध में भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग ही कोई सार्थक विकल्प बता पायेगा?

ये भी पढ़ेंः इस राज्य में खुलेंगी सभी जूट मिलें, CM ने कहा लॉकडाउन में रिस्क उठाने को तैयार

सरकार से की बेरोजगारी भत्ता की मांग

अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका नकारी नहीं जा सकती। सत्तारूढ़ दल चाहे विपक्ष पर जितनी भी अपमानजनक टिप्पणी करता रहे, लेकिन समाजवादी पार्टी अपनी जिम्मेदारी एवं जनहित के सुझाव देने के लोकतांत्रिक अधिकार को निर्वहन करती रहेगी। उन्होंने अपनी मांग को फिर दोहराते हुए कहा कि जब तक बेरोजगारों को कोई धंधा नहीं मिल जाता है तब तक राज्य सरकार को बेरोजगारी भत्ता देने की व्यवस्था करना चाहिए। घबराहट में लोगों का धैर्य जवाब न दे जाए, इसलिए सरकार को उनके जीवनयापन की वैकल्पिक व्यवस्था करनी ही होगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News