राज्य सभा से बड़े आराम से अनुच्छेद 370 की विदाई हो जाएगी ऐसे
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बारे में संसद में देश के गृहमंत्री अमित शाह के संसद में एलान के साथ इस बारे में एक बार फिर बहस शुरू हो गई है कि राजग सरकार कैबिनेट के इस निर्णय को संसद में लाकर कानूनी रूप कैसे दे पाएगी। यह सही है कि लोकसभा में राजग के पास प्रचंड बहुमत है लेकिन राज्यसभा में अभी वह बहुमत से दूर दिखाई देता है।;
रामकृष्ण वाजपेयी
लखनऊ। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बारे में संसद में देश के गृहमंत्री अमित शाह के संसद में एलान के साथ इस बारे में एक बार फिर बहस शुरू हो गई है कि राजग सरकार कैबिनेट के इस निर्णय को संसद में लाकर कानूनी रूप कैसे दे पाएगी। यह सही है कि लोकसभा में राजग के पास प्रचंड बहुमत है लेकिन राज्यसभा में अभी वह बहुमत से दूर दिखाई देता है।
लेकिन राज्यसभा की ताजा स्थिति पर गौर करें तो यह भ्रम भी दूर हो जाएगा कि राज्यसभा में राजग अल्पमत में है।
अनुच्छेद 370 की विदाई, कश्मीर में बराबरी की जम्हूरियत का नया युग
राज्यसभा में पांच अगस्त को सुबह तक 238 सांसद थे। तीन विपक्षी सांसदों की राज्य सभा में इस्तीफे की सूचना आ गई है।
इसके बाद राज्यसभा में कुल सांसद घटकर 235 रह गए हैं।
ताजा स्थिति में बीजेडी, आप, वाईएसआरसीपी और बीएसपी सरकार के समर्थन में आ गई है।
यानी राज्यसभा में सरकार बहुमत से एक मत से दूर है। अभी कुछ और सांसद भी राज्य सभा से इस्तीफा दे सकते हैं।
या अनुपस्थित हो सकते हैं जैसे तीन तलाक बिल के समय हुआ था।
अनुच्छेद 370 पर अमित शाह बोले, जम्मू-कश्मीर को बनाएंगे सबसे विकसित राज्य
ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार बड़े आराम से राज्यसभा से यह बिल पारित करा ले जाएगी
और कश्मीर की जनता को विकास की ओर ले जा सकेगी।
राज्यसभा
राज्यसभा में पांच अगस्त को दल वार स्थिति
आम आदमी पार्टी(ए ए पी) 3, असम गण परिषद(ए जी पी) 1, एआईएडीएमके) 11, एआईटीसी 13, बीजेडी 7,
बीजेपी 78, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) 1, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) 4, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) 1,
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)(सीपीआई (एम)) 5, द्रविड मुन्नेत्र कषगम(डीएमके) 5, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) 47,
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद बौखलाई महबूबा ने दिया ये बड़ा बयान
निर्दलीय एवं अन्य (आईएनडी) 6, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग(आईयूएमएल) 1, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(जेएंडके पीडीपी) 2, जनता दल (सेक्युलर)(जे डी (एस)) 1, जनता दल (युनाईटेड)(जेडी(यू)) 6, केरल कांग्रेस (एम)(के सी (एम)) 1, लोक जनशक्ति पार्टी(एलजेपी) 1,
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) 4, नाम निर्देशित(नाम निर्देशित) 4, नागालैंड पीपल्स फ्रंट(एनपीएफ) 1, पट्टाली मक्कल काची(पीएमके) 1,
राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) 5, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अ)(आरपीआई (ए)) 1, शिरोमणि अकाली दल(एसएडी) 3,
सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट(एसडीएफ) 1, समाजवादी पार्टी (एसपी) 11, शिव सेना(एसएस) 3, तेलुगु देशम पार्टी(टीडीपी) 2,
तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) 6, युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी(वाईएसआरसीपी) 2,
लोकसभा
ताजा जानकारी के अनुसार लोकसभा में सरकार के साथ 357 सांसद हैं।
राजग के 357 सांसदों में भाजपा (303), शिवसेना (18), जद(यू) (16), लोजपा (6), अपना दल (2), शिअद (2)
एआईएडीएमके (1), आजसू (१), एमएनएफ (1), एडीपीपी (1), एनपीपी (1), रालोपा (1), एसकेएम (1), निर्दलीय (1)
विपक्ष (188)
संप्रग (92), कांग्रेस (52), द्रमुक (23), राकांपा (5), आईयूएमएल (3), जेकेएनसी (3), जद(से) (1), झामुमो (1)
केसी (एम) (1), आरएसपी (1), वीसीके (1), निर्दलीय (1)
अन्य (96)
तृणमूल (22), वाईएसआरसीपी (22), बीजद (12), बसपा (10), तेरास (9), सपा (5), माकपा (3), तेदेपा (3),
एआईएमआईएम (2), भाकपा (2), आप (1), एआईयूडीएफ (1), एनपीएफ (1), निर्दलीय (2) मनोनीत (0), रिक्त (1)