झारखण्ड चुनाव 2019: बाबूलाल समेत इन दिग्‍गजों ने किया पर्चा दाखिल, देखें तस्‍वीरें

झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसी के साथ इन विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो गया है।;

Update:2019-11-22 14:43 IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसी के साथ इन विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो गया है।

जिन सीटों पर चौथे चरण में चुनाव हो रहा है उनमें मधुपुर, देवघर, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी तथा बाघमारा शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...PM मोदी ने झारखंड को दी हजारों करोड़ की सौगात, बोले- जेल में हैं देश को लूटने वाले

इन विधानसभा क्षेत्रों में 29 नवंबर तक नामांकन होंगे। 30 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा दो दिसंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इन विधानसभा क्षेत्रों में 16 दिसंबर को मतदान होना है।

इनमें देवघर, जमुआ तथा चंदनक्यारी सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि सभी शेष सीटें अनारक्षित हैं।

शुक्रवार को इन विधानसभा क्षेत्रों में कई दिग्गजों ने अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, मंत्री सीपी सिंह, नवीन जायसवाल समेत कई नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है।

यहां तस्वीरों में देखें दिग्गजों का नामांकन...

ये भी पढ़ें...झारखण्ड के सीएम रघुवर दास बोले, ये सबका साथ सबका विकास वाला बजट है

बरहेट से चुनाव लड़ेंगे हेमंत सोरेन

बरहेट विधानसभा क्षेत्र से नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन चुनाव लड़ेंगे। वे दो दिसंबर को नामांकन करेंगे। झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य पंकज मिश्रा ने यह जानकारी दी।

पिछली बार भी उन्होंने बरहेट से चुनाव लड़ा था। इस बार उनके लिट्टीपाड़ा से चुनाव लड़ने की उम्मीद जतायी जा रही थी। पिछली बार हेमंत सोरेन के समक्ष भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल थे।

इस बार भाजपा ने सीमोन मालतो को टिकट दिया है। सीमोन पहाड़िया समाज से आते हैं। पूर्व में तीन बार बरहेट से चुनाव लड़ चुके हैं। एक बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। वे दूसरे स्थान पर रहे थे।

ये भी पढ़ें...यूपी अब झारखण्ड एवं तेलंगाना को बीज आयात कर रहा: शाही

Tags:    

Similar News