निकाय चुनाव में हार पर बोले BJP नेता- 'इलेक्शन के दिन हमारे वोटर्स छुट्टी पर गए थे'
हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी जेजेपी भी नुकसान हुआ है। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) हिसार के उकालना और रेवारी के धरुहेरा में अपने घर के मैदान में भी नहीं जीत पाई।
चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। यहां बीजेपी और जेजेपी गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है। अंबाला में बीजेपी की बुरी तरह से हार हुई है।
जिस पर गुरुवार को अंबाला के बीजेपी विधायक असीम गोयल और बीजेपी की मेयर पद की प्रत्याशी वंदना शर्मा के पति और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी हार का कारण पत्रकारों के सामने रखा।
उन्होंने कहा कि 25, 26 और 27 दिसंबर की छुट्टी की वजह से बीजेपी के वोटर्स छुट्टी पर थे, इसलिए उसका वोटों पर असर पड़ा है। हालांकि, असीम गोयल ने माना कि किसान आंदोलन और बीजेपी के खिलाफ एकजुट विपक्ष से भी पार्टी को नुकसान पहुंचा है।
कांग्रेस हुई चिंतित: ‘आप’ ने बढ़ाई चिंता, अब इस प्रदेश में हुई एंट्री
शहर से बाहर घूमने गया था बीजेपी का वोटर्स: संजय शर्मा
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा के मुताबिक 25, 26 और 27 दिसंबर की छुट्टी की वजह से सिर्फ बीजेपी का ही वोट बैंक शहर से बाहर घूमने गया था, जिसकी वजह से मतदान के प्रतिशत में भी कमी आई।
इतना ही नहीं पार्टी को दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन का दंश भी झेलना पड़ा है। गोयल ने भी कहा कि किसान आंदोलन उनकी हार की वजह बना है। जिला स्तरों पर भी बीजेपी के खिलाफ किसानों की नाराजगी भी अंबाला में पार्टी की हार की एक मुख्य वजह बनी है।
भाजपा ने की संगठनात्मक नियुक्तियां, इन तीन चेहरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बीजेपी की सहयोगी जेजेपी को हुआ नुकसान
हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी जेजेपी भी नुकसान हुआ है। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) हिसार के उकालना और रेवारी के धरुहेरा में अपने घर के मैदान में भी नहीं जीत पाई।
उसे यहां पर हार का मुंह देखना पड़ा। गौर करने की बात ये है कि विधानसभा चुनावों के फौरन बाद बीजेपी और जेजेपी को स्थानीय निकाय चुनावों में कड़ी शिकस्त मिली है।
कृषि कानूनों के खिलाफ केरल विधानसभा में प्रस्ताव, BJP विधायक ने किया समर्थन
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App