मायावती ने मोदी को फिर दिया नहले पे दहला, कहा- BJP का मतलब है भारतीय 'जुमला' पार्टी
बस्ती/गोंडा: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने चौथे चरण का चुनाव प्रचार थमने से पहले मंगलवार (21 फरवरी) को दो रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी यह अच्छी तरह जान चुकी है कि वो यूपी में नहीं आने वाली। वहीं, मुलायम सिंह यादव को इस चुनाव में पुत्रमोह का नुकसान उठाना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश में सड़कें पूरी तरह से खराब हैं। सपा का वोट बैंक भी दो खेमों में बंट गया है। बसपा मुस्लिमों की हितैषी पार्टी है। मैं अल्पसंख्यक समाज से अपील करती हूं कि बसपा को पूर्ण बहुमत से जिताने में मदद करें।
यह भी पढ़ें...मोदी के SCAM मंत्र पर आया माया का नाम, तो बोलीं- यही है PM की ओछी मानसिकता
मायावती के मुताबिक, यूपी की जनता बीजेपी को किसी भी कीमत पर विजयी भव: का आर्शीवाद नहीं देगी। पीएम मोदी दलित और किसान विरोधी हैं। पौने तीन साल में बीजेपी ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया है। बीजेपी सिर्फ एक भारतीय जुमला पार्टी बनकर रह गई है। अगर बीजेपी सत्ता में आ गई तो आरक्षण खत्म कर देगी। अब तक के चुनाव में बसपा सबसे ज्यादा सीट जीत रही है। दूसरे या तीसरे नंबर पर बीजेपी रहेगी। चुनाव में हिन्दू -मुस्लिम करने के लिये कब्रिस्तान का मुद्दा उठा रही है। गुजरात में हिंदुओं के लिए श्मसान घाट क्यों नहीं बनवाया। वहां तो उनकी ही सरकार है।
यह भी पढ़ें...मायावती ने मोदी से पूछा- क्या बीजेपी शासित राज्यों में हर गांव में बना है अलग श्मशान ?