मोदी के मंत्रियों के लिए गले की फांस बना सीबीआई प्रकरण, जवाब देने में छूट रहे हैं पसीने

Update:2018-10-25 15:42 IST

वाराणासी: सीबीआई में चल रही उठापटक अब केंद्र सरकार के लिए गले की फांस बन गई है। इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी समेत पूरा विपक्ष हमलावर है तो केंद्र के मंत्रियों को सफाई देते नहीं सूझ रहा।

यह भी पढ़ें: 7 साल बात बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है ये एक्ट्रेस

वाराणसी में केंद्रीय तिब्बती शिक्षा संस्थान के 50 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय सांस्कृति राज्यमंत्री महेश शर्मा ने सीबीआई मसले को लेकर मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले त्वरित कार्रवाई की है। सरकार ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए जांच न प्रभावित हो, इसके लिए दोनों अधिकारियों को फिलहाल इससे अलग कर दिया है।

राममंदिर पर दिया सधा बयान

मीडिया से बातचीत के दौरान महेश शर्मा ने राम मंदिर का भी मामला उठाया। मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने पत्रकारों को सधा सा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पूरा देश चाहता है कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण हो। संतों को धैर्य रखना चाहिए। मंदिर चाहे कोर्ट के निर्णय के आधार पर बने या फिर आपसी सहमति से।

यह भी पढ़ें: 30 साल बाद यह काम एकसाथ करने जा रहे हैं अमिताभ-शबाना, वजह जान चौंक जाएंगे आप

मंदिर हर हाल में बनेगा। आपको बता दें कि राममंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में एक बार फिर से कोशिशें तेज हो गईं हैं। संतों का कारवां अयोध्या की तरफ कूच करने लगा है तो बीजेपी के नेता भी अपने बयानों से इस मामले को हवा देने में जुटे हैं। पिछले दिनों वाराणसी पहुंचें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अगर कोर्ट या फिर आपसी सहमति से मंदिर नहीं बनता है तो सरकार संसद में कानून पारित कर मंदिर बना सकती है।

यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव – मारपीट केस: केजरीवाल समेत 11विधायकों को मिली जमानत

Tags:    

Similar News