महाराष्ट्र में बवाल: पृथ्वीराज चव्हाण पर बरसी कांग्रेस, कहा तुरंत माफी मांगे
महाराष्ट्र में सत्तासीन गठबंधन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) में बवाल शुरू हो गया है। प्रदेश में कांग्रेस नेताओं ने सीनियर नेता पृथ्वीराज चव्हाण के पत्र पर बगावत का बिगुल फूंक दिया है।;
मुंबई: महाराष्ट्र में सत्तासीन गठबंधन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) में बवाल शुरू हो गया है। प्रदेश में कांग्रेस नेताओं ने सीनियर नेता पृथ्वीराज चव्हाण के पत्र पर बगावत का बिगुल फूंक दिया है। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि पृथ्वीराज चव्हाण को माफी मांगनी चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
ये भी पढ़ें:महिला 6 महीने के बच्चे के साथ घर में अकेली रहती थी, मनचलों ने किया गैंगरेप
महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता और मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा
महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता और मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा है कि सोनिया गांधी के बाद राहुल सबकी पसंद है। गांधी परिवार से ही कोई व्यक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष होना चाहिए। राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी चर्चा की थी और उनकी मंजूरी से ही हमने मिलकर सरकार बनाई है। अगर वह बोलेंगे तो हम महाराष्ट्र की सरकार से अलग भी हो सकते हैं। एक कांग्रेसी होने के नाते हाईकमान के फैसले के साथ हम रहेंगे।
राज्य के दूसरे कांग्रेस नेता और डेयरी विकास मंत्री सुनील केदार ने कहा है कि वो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का तहे दिल से समर्थन करते हैं। यह बड़े ही दुख की बात है कि पृथ्वीराज चव्हाण, मिलिंद देवड़ा और मुकुल वासनिक ने गांधी परिवार के नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। उन्हें तुरंत इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए। वरना कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें महाराष्ट्र में घूमने नहीं देंगे।
सुशांत सिंह राजपूत केस
महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन पर सुशांत सिंह राजपूत केस का भी साया गहरा गया है। ऐसे में उद्धव ठाकरे की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं। अपने बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे के प्रति अपनी और परिवार की चिंता और गठबंधन धर्म के बीच किस तरह से संतुलन बनाना है यह उनकी सबसे बड़ी चुनौती होगी।
गठबंधन के नेता इस बात पर एकमत हैं कि मुख्यमंत्री उद्धव और गठबंधन सरकार को आने वाले समय में इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए कि सीबीआई पूछताछ के लिए आदित्य ठाकरे को बुलाए, इसके बाद बीजेपी के उन पर होने वाले हमले बढ़ जाएंगे और वह उनके इस्तीफे की भी मांग कर सकती है। गठबंधन नेताओं का मानना है कि बीजेपी के सीबीआई जांच की मांग के बाद उद्धव को अपने परिवार और कुछ वफादारों के बीच विचार विमर्श करने की जगह गठबंधन के भीतर ही व्यापक राजनीतिक सलाह मशवरा करना चाहिए था।
ये भी पढ़ें:अपराध पर फेल योगी सरकार: मायावती ने साधा निशाना, कहा प्रदेश का हाल-बेहाल
बीते दस अगस्त को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के मंत्रियों के साथ बैठक की। यह बैठक सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर खड़े हुए विवाद की पृष्ठभूमि में हुई। बैठक में उप मुख्यमंत्री अजित पवार, गृह मंत्री अनिल देशमुख (राकांपा), राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट (कांग्रेस) समेत कई मंत्रियों ने शिरकत की। एमवीए के नेता फैसले लेने को लेकर आपस में संभावित मतभेद से बचने के लिये पर्याप्त तालमेल पर जोर दे रहे हैं।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।