वित्तराज्य मंत्री का बयान: मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यस्था को मजबूत करने का किया काम

वित्तराज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने कहा कि हमें बड़ी जीत की उम्मीद पहले से ही थी क्योंकि मोदी सरकार देश के हर नागरिक की चिंता की। शिवप्रताप ने कहा, देश की जनता ने उम्मीदवारों को देख कर नहीं बल्कि मोदी के नाम पर वोट दिया।

Update: 2019-05-23 13:49 GMT

नई दिल्ली: वित्तराज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने कहा कि हमें बड़ी जीत की उम्मीद पहले से ही थी क्योंकि मोदी सरकार देश के हर नागरिक की चिंता की। शिवप्रताप ने कहा, देश की जनता ने उम्मीदवारों को देख कर नहीं बल्कि मोदी के नाम पर वोट दिया।

प्रधानमंत्री मोदी दुनिया में बड़े नेता के तौर पर उभरे हैं। उत्तर प्रदेश में जाति और धर्म को लोगों ने नकार कर वोट दिया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी और प्रियंका का कार्ड नहीं चला। अच्छा हुआ कांग्रेस ने प्रियंका को भी आज़मा लिया।

ये भी पढ़ें: 2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद से शेयर बाजार निवेशकों की पूंजी 75 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यस्था को मजबूत करने का काम किया। लोगों ने जीएसटी और नोटबन्दी को आर्थिक सुधारों मानते हुए तहे दिल से अपनाया। आने वाले समय मे जरूरत पड़ी तो और कड़े और बड़े आर्थिक सुधारों के लिए फैसले लिए जाएंगे। जब देश की जनता झूम रही है तो फिर शेयर बाजार और सेंसेक्स भी झूमेगा ही।

Tags:    

Similar News