योगी को बिहार पसंद है : हिंदू युवा वाहिनी देगी बिहार में दस्तक

Update: 2017-03-24 12:11 GMT

पटना : उत्तर प्रदेश में छप्पर फाड़ सफलता के बाद उत्साहित बीजेपी ने हिंदू कार्ड खेला और गोरक्षनाथ मंदिर के महंत योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बना दिया, योगी अपनी इस सफलता से काफी उत्साहित हैं और अब वो पड़ोसी राज्य बिहार में भी हिंदू कार्ड खेलने वाले हैं।

ये भी देखें : लोहिया पार्क में एंटी-रोमियो स्क्वाड का छापा, जोड़ों में मची अफरा-तफरी, फफक कर रो पड़ी लड़की

आदित्यनाथ अपने जेबी संगठन हिंदू युवा वाहिनी का विस्तार बिहार में करने जा रहे हैं। बतौर लिटमस टेस्ट बिहार के सीमांचल इलाके से इसका आरंभ होगा। आपको बता दें हिंयुवा एक कट्टर हिंदूवादी संगठन है, जिसका गठन योगी ने अप्रैल 2002 में रामनवमी के दिन किया था।

किशनगंज के पूर्व बीजेपी विधायक सिकंदर सिंह ने बताया कि बिहार में जून-जुलाई से वाहिनी का काम आरंभ होगा। मुस्लिम बाहुल्य किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में संगठन काम करेगा।

आपको बता दें, ये वही सीमांचल का इलाका है। जहाँ असदुद्दीन ओवेसी अपनी जड़ें मजबूत करने में जी जान से लगे हैं। अब देखना ये होगा कि योगी और ओवेसी में कौन बाजी जीतता है।

 

Tags:    

Similar News