बंगाल में शाह बने तूफ़ान: जमकर बोला ममता पर हमला, बोले जनता मदद से दूर
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न में आदिवासी, पिछड़े और अनुसूचित जातियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनके लिए कई कल्याकारी योजनाओं कर ऐलान किया है। अमित शाह के बंगाल दौरे से भाजपा कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है।
नई दिल्ली: भाजपा का मिशन बंगाल आज से शुरू हो गया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमितषाह कोलकाता में दो दिन रहकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर भावी रणनीति तय करेंगे। इस दौरान वह आदिवासी और शरणार्थी परिवारों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। अमित शाह के दौर को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गयी है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बीच कई योजनाओं का भी ऐलान कर भाजपा पर जवाबी हमला कर दिया है।
ये भी पढ़ें:पटाखों की गाइडलाइन: जल्द सीएम योगी करेंगे ऐलान, DGP ने जारी किए निर्देश
अमित शाह के बंगाल दौरे से भाजपा कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न में आदिवासी, पिछड़े और अनुसूचित जातियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनके लिए कई कल्याकारी योजनाओं कर ऐलान किया है। अमित शाह के बंगाल दौरे से भाजपा कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है।
अमित शाह आज विभिन्न वर्गों के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलने के लिए बांकुरा पहुंच रहे हैं। वह यहां पर कई बैठके करेंगे। इन बैठकों में लगभग 70 से अधिक विधानसभा शामिल रहेगी। इसके अलावा हुगली-मिदनापुर के पार्टी कार्यकर्ता बैठक में भाग लेंगे। वह बांकुड़ा जिले के चतुरडीह गांव में एक आदिवासी घर में दोपहर का भोजन करेंगे। अमित शाह दिन में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे।
जनता तक केंद्र की मदद नहीं पहुंच रही है
अमित शाह ने यहां कहा कि आज बिरसा मुंडा की प्रतिमा को नमन करके बंगाल दौरे की शुरुआत हुई है। कल रात से इसी प्रकार का उत्साह और साहस दिखाई दे रहा है। ममता के खिलाफ जनआक्रोश दिख रहा है। जनता तक केंद्र की मदद नहीं पहुंच रही है। किसानों को मदद नहीं मिल रही है।
अगले दिन शुक्रवार को अमित शाह राज्य की राजधानी में कई बैठकें जिसमें दक्षिण मध्य बंगाल और कोलकाता क्षेत्र में नबाद्वीप के 80 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें:बवाल से हिला अमेरिका: भयानक प्रदर्शन वोटिंग के बीच, 60 प्रदर्शनकारी हिरासत में
अमित शाह शुक्रवार को दक्षिणेश्वर काली मंदिर भी जाएंगे। इसके बाद कोलकाता के गौरांगनगर इलाके में एक शरणार्थी के घर में दोपहर का भोजन करेंगे। बंगाल दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले महीने न्यायिक हिरासत में मरने वाले वाले बीजेपी कार्यकर्ता के परिवार से बुधवार रात मुलाकात की।
श्रीधर अग्निहोत्री
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।