केशव मौर्या का अखिलेश पर पलटवार, बोले- रेप के आरोपियों का प्रचार करने वाले हमें ज्ञान ना बांटें
यूपी बीजेपी प्रेसिडेंट केशव प्रसाद मौर्या ने मंगलवार (21 फरवरी) को यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर करारा वार करते हुए कहा कि जो बोलते हैं उनकी सरकार का काम बोलता है दरअसल उनकी सरकार का काम नहीं क्राइम बोलता है।;
लखनऊ: यूपी बीजेपी प्रेसिडेंट केशव प्रसाद मौर्या ने मंगलवार (21 फरवरी) को यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर करारा वार करते हुए कहा कि जो बोलते हैं उनकी सरकार का काम बोलता है दरअसल उनकी सरकार का काम नहीं क्राइम बोलता है। सीएम अखिलेश ने रेप के आरोप में फंसे उनके मंत्री और अमेठी सीट से सपा प्रत्याशी गायत्री प्रसाद प्रजापति का चुनाव प्रचार कर इसे सिद्ध कर दिया।
यह भी पढ़ें ... गुजराती ‘गधे’ तो बहाना, PM ‘मोदी’ हैं निशाना: अखिलेश भैया बोले- बच्चन जी! ‘प्लीज डोंट डू दिस’
सीएम अखिलेश द्वारा गधे के प्रचार वाले बयान पर केशव ने पलटवार करते हुआ कहा कि जो खुद आरोपियों का साथ देते हैं, उनके लिए प्रचार करते हैं वह दूसरों के प्रचार पर न बोलें। बता दें कि सोमवार (20 फरवरी) को रायबरेली में सपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक मनोज पांडेय के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आए अखिलेश ने गुजरात के गधों को लेकर पीएम मोदी पर चुटकी ली थी और कहा था कि अमिताभ बच्चन इस विज्ञापन को ना करें।
यह भी पढ़ें ... मंच पर रो पड़े गैंगरेप के आरोपी गायत्री प्रजापति, अखिलेश ने जनता से उनके लिए मांगा वोट
केशव ने यूपी के लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार की नाकामियों की वजह से कोर्ट को हर बार दखलंदाजी करनी पड़ती है। चाहे वो यूपी में खनन का मामला हो या मंत्री गायत्री प्रजापति पर एफआईआर दर्ज करने का। केशव ने कहा कि यूपी की स्थिति बहुत ही दयनीय है।
यह भी पढ़ें ... SC के दखल के बाद मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज, लगा पॉक्सो एक्ट