हरदोई: जिले पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव डिप्रेशन में है, कुछ दिन आराम करें सही हो जाएंगे। उन्होंने अखिलेश के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें अखिलेश यादव ने कहा था कि योगी मोदी जहां जाते व्यवस्थाएं बन्द हो जाती है। मोदी ने नोटबन्दी की योगी अस्पताल गए तो आक्सीजन बन्द हो गयी।
यह भी पढ़ें...अखिलेश का तंज- बना रहे थे ‘गड्ढा मुक्त’ सड़क, बन गया ‘गोबर युक्त’
गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए केशव ने कहा कि इस समय विश्व मे देश का डंका बज रहा है। पाक को सैनिक धूल चटा रहे है, चीन को पीएम मोदी ने धूल चटा दी। वह गांधी मैदान में पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में जन प्रतिनिधियो एवं विभागीय अधिकारियों के साथ की।