मोहन भागवत यहां करेंगे विधानसभा चुनावों का पोस्टमार्टम
संघ प्रमुख का कानपुर प्रवास हर मायने में काफी महत्वपूर्ण है। फिलहाल संघ प्रमुख का प्रवास कहां होगा, इसके लिए स्थान चयन की प्रक्रिया चल रही है। अभी तीन स्थानों पर विचार किया जा रहा है। पहला बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, दूसरा बिठूर स्थित महाराणा प्रताप कालेज, तीसरा नारायणा इंजीनियरिंग कालेज।;
लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर आगामी वर्ष जनवरी 2019 में कानपुर में रणनीति तैयार करेंगे। वह एक सप्ताह के प्रवास पर यहां 23 जनवरी से 1 फरवरी तक रहेंगे। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी, प्रदेश व केंद्र सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक भी उनसे मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें— ..आखिर मान गए इमरान, मुंबई हमले को पाकिस्तान ने दिया अंजाम
इन तीन महत्वपूर्ण बिंदु पर करेंगे मंथन
संघ प्रमुख कई महत्वपूर्ण बिंदु पर मंथन करेंगे जिसमें पहला बिंदु है देश के तीन प्रमुख राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुए चुनाव और उसके परिणाम से बना राजनीतिक और सामाजिक माहौल, दूसरा बिंदु होगा आगामी लोकसभा चुनाव, तीसरा और महत्वपूर्ण बिंदु होगा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया।
ये भी पढ़ें— संगीत समारोह में ईशा अंबानी ने किया आनंद के साथ किया रोमांटिक डांस, देखें वीडियो
गौरतलब है कि यह तीनों बिंदु पूरे देश को प्रभावित करने वाले हैं। ऐसे में संघ प्रमुख का यह प्रवास हर मायने में काफी महत्वपूर्ण है। फिलहाल संघ प्रमुख का प्रवास कहां होगा, इसके लिए स्थान चयन की प्रक्रिया चल रही है। अभी तीन स्थानों पर विचार किया जा रहा है। पहला बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, दूसरा बिठूर स्थित महाराणा प्रताप कालेज, तीसरा नारायणा इंजीनियरिंग कालेज।
ये भी पढ़ें— राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरा पूर्वी यूपी उत्सुकः सीएम योगी आदित्यनाथ
चार प्रांतों के संघ पदाधिकारी जुटेंगे
संघ प्रमुख के प्रवास के दौरान पूर्वी उप्र से जुड़े संघ के चार प्रांतों गोरखपुर, काशी, अवध और कानपुर प्रांत के पदाधिकारी, सभी विभाग प्रमुख, सह प्रमुख के अलावा अन्य पदाधिकारी भी महानगर में प्रवास करेंगे।