Newstrack एग्जिट पोल: जनता को है कमल पसंद, हाथी की चाल धीमी, गठबंधन बहुमत से दूर

Written By :  Yogesh Mishra
Update:2017-03-09 17:30 IST

लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सत्रहवीं विधानसभा के गठन के लिए 75 जिलों की 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव सात चरणों में समाप्त हो गया। विधानसभा चुनाव- 2017 के चुनावी नतीजे तो 11 मार्च को सूबे की सियासी इबारत लिखेंगे पर मतदान के बाद के 'Newstrack.com और अपना भारत न्यूज पेपर' के एग्जिट पोल के मुताबिक, न सिर्फ यूपी में सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) होगी बल्कि वह बहुमत के जादुई आंकडे को भी पार कर सकती है।

किसी भी पार्टी या गठबंधन से ज्यादा सीटें जीतकर बीजेपी की सियासी हैसियत सूबे में सबसे बड़ी होने के साफ संकेत मिल रहे हैं। वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन दूसरे स्थान पर होगा, जबकि मायावती का हाथी ज्यादा सियासी सीढ़ियां नहीं चढ़ पाएगा। उसे तीसरे पायदान पर संतोष करना होगा। हालांकि मायावती के लिए संतोषप्रद संदेश होगा कि उनका वोट प्रतिशत ज्यादा नहीं गिरेगा।

बता दें, कि 'Newstrack.com और अपना भारत' ने अपनी सहयोगी सर्वे एजेंसी 'ग्राउंड जीरो रिसर्च' के साथ यूपी में हर चरण के चुनाव होने के बाद सैंपल लिए और करीब 10 हजार सैंपल के बाद यह अनुमान समाने आए हैं। गौरतलब है कि इस पूरे सर्वे में बीजेपी को उसके सहयोगी दलों के साथ और सपा-कांग्रेस गठबंधन को एक ईकाई मानकर सर्वे किया गया है।

मोदी के तीन दिन के काशी प्रवास का प्रभाव

एग्जिट पोल के मुताबिक, इस चुनाव में बीजेपी के सभी सहयोगी दलों का खाता खुल जाएगा ऐसा भी इस रुझान में साफ दिख रहा है। अंतिम चरण में पीएम नरेंद्र मोदी के तीन दिन तक काशी प्रवास का असर साफ देखने को मिल रहा है।

वाराणसी में बीजेपी के टिकट वितरण की गलती के चलते खाता खोलने की स्थिति में नहीं थी पर अब पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाले जिले में आधी सीटें करीब-करीब हथिया लेंगे। उनके प्रवास का प्रभाव ग्रामीण इलाकों की सीट पर साफ देखा जा सकता है।

अगली स्लाइड में पढ़ें आखिर क्यों बीजेपी है 'नो टेंशन मोड़' में

बीजेपी है 'नो टेंशन मोड़' में

एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में दो दशक से भी ज्यादा समय से सत्ता में काबिज होने की राह ताक रही बीजेपी को 250-260 सीटें मिलने का अनुमान है। जो कि यूपी में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त माना जा रहा है। हालांकि बीजेपी के पक्ष में सर्वे के दौरान एक अंडर करंट भी महसूस किया गया पर उसके वोट में तब्दील होने का अनुमान मुश्किल था। यदि यह अंडर करंट वोट में तब्दील हुआ तो बीजेपी की सुनामी भी आ सकती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि सूबे में बीजेपी को जितने वोट मिल रहे हैं उससे कहीं कम प्रतिशत वोटों पर सपा और बसपा स्पष्ट बहुमत की सरकार बना चुके हैं। साल 2007 में बसपा को 30.43 फीसदी वोट मिले थे और साल 2012 में समाजवादी पार्टी 29.15 फीसदी वोट मिले थे। इन दोनों चुनावों में बसपा और सपा ने क्रमशः 2007 और 2012 में अपनी अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी।साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का यूपी में मत प्रतिशत 42 था। अगर उसके मत प्रतिशत में कमी होती है तो भी बीजेपी के लिए चिंता की बात नहीं है।

अगली स्लाइड में पढ़ें क्या रही इस बार के यूपी विधानसभा चुनाव की सबसे खास बात ...

इस बार दिखा रिवर्स पोलराइजेशन

इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटरों ने टेक्टिकल वोटिंग की है। मुसलामानों ने ऐसे प्रत्याशी को वोट दिया है जो बीजेपी पर भारी पड़ते दिख रहे थे यानी इस बार मुसलमानों ने सपा-बसपा दोनों को ही वोट दिया है। ऐसे में इस बार के चुनाव की खास बात 'रिवर्स पोलराइजेशन' रही है।

बहुत दिनों बाद ब्राह्मण-ठाकुर मतदातों ने एक साथ वोट दिया है। अगड़े मतदाताओं का 70 फीसदी वोट बीजेपी के पक्ष में देखने को मिल रहा है। वहीं पिछड़े मतदाताओं में यादव वोटरों को छोड़कर अन्य ओबीसी ने बीजेपी को 70 फ़ीसदी वोट दिया है।

साथ ही दलित मतदाताओं में जाटवों को छोड़कर अन्य दलितों में 65 फीसदी मत बीजेपी के पक्ष में पड़े हैं। अन्य दलितों की संख्या कुल दलितों के मतों का 33 फीसदी है।

अगली स्लाइड में पढ़ें यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के पहले-दूसरे चरण में मुख्य राजनीतिक दलों के वोट प्रतिशत का अनुमान

पहला चरण

बीजेपी- 32%

सपा-कांग्रेस गठबंधन- 24%

बसपा- 30%

रालोद- 09%

दूसरा चरण

बीजेपी- 34%

सपा-कांग्रेस गठबंधन- 29%

बसपा- 31%

अगली स्लाइड में पढ़ें तीसरे-चौथे चरण में मुख्य राजनीतिक दलों के वोट प्रतिशत का अनुमान

 

तीसरा चरण

बीजेपी- 35%

सपा-कांग्रेस गठबंधन- 31%

बसपा- 29%

 

चौथा चरण

बीजेपी- 35%

सपा-कांग्रेस- 30%

बसपा- 26%

अगली स्लाइड में पढ़ें पांचवे-छठे चरण में मुख्य राजनीतिक दलों के वोट प्रतिशत का अनुमान

पांचवा चरण

बीजेपी- 37%

सपा-कांग्रेस गठबंधन- 29%

बसपा- 24%

छठा चरण

बीजेपी- 36%

सपा कांग्रेस गठबंधन- 29%

बसपा- 27%

अगली स्लाइड में पढ़ें सातवें और अंतिम चरण में मुख्य राजनीतिक दलों के वोट प्रतिशत का अनुमान

सातवां चरण

बीजेपी- 36%

सपा-कांग्रेस गठबंधन- 28%

बसपा- 24%

अगली स्लाइड में पढ़ें यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के पहले-दूसरे चरण में मुख्य राजनीतिक दलों को मिलने वाली सीटों का अनुमान

पहला चरण

बीजेपी- 32-38

सपा-कांग्रेस गठबंधन- 18-23

बसपा- 15-20

रालोद- 06-09

दूसरा चरण

बीजेपी- 23-28

सपा-कांग्रेस गठबंधन- 25-32

बसपा- 10-13

अगली स्लाइड में पढ़ें तीसरे-चौथे चरण में मुख्य राजनीतिक दलों को मिलने वाली सीटों का अनुमान

तीसरा चरण

बीजेपी- 30-34

सपा-कांग्रेस गठबंधन- 20-25

बसपा- 09-11

चौथा चरण

बीजेपी- 27-33

सपा-कांग्रेस गठबंधन- 13-18

बसपा- 08-11

अगली स्लाइड में पढ़ें पांचवे-छठे चरण में मुख्य राजनीतिक दलों को मिलने वाली सीटों का अनुमान

पांचवा चरण

बीजेपी- 23-29

सपा-कांग्रेस गठबंधन- 13-17

बसपा- 11-16

 

छठा चरण

बीजेपी- 18-24

सपा-कांग्रेस गठबंधन- 15-19

बसपा- 08-14

निर्दलीय- 01

अगली स्लाइड में पढ़ें सातवें और अंतिम चरण में में मुख्य राजनीतिक दलों को मिलने वाली सीटों का अनुमान

सातवां चरण

बीजेपी- 18-23

सपा-कांग्रेस गठबंधन- 08-14

बसपा- 03-05

अगली स्लाइड में पढ़ें यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में मुख्य राजनीतिक दलों के वोट प्रतिशत का अनुमान

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में मुख्य राजनीतिक दलों के वोट प्रतिशत का अनुमान

बीजेपी- 33-34 %

सपा-कांग्रेस गठबंधन- 27-28 %

बसपा- 24-25 %

 

अगली स्लाइड में पढ़ें यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान


बीजेपी- 250-260

सपा-कांग्रेस गठबंधन- 115-130

बसपा- 75-90

रालोद- 06-09

निर्दलीय- 02

निषाद पार्टी- 01

अगली स्लाइड में पढ़ें साल 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को कितने प्रतिशत वोट मिले थे ?

साल 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों का वोट प्रतिशत

सपा- 29.13%

बसपा- 25.91%

बीजेपी- 15%

कांग्रेस- 11.65%

योगेश मिश्र/अनुराग शुक्ला

Tags:    

Similar News