PM के मेगा शो पर कांग्रेस की आपत्ति, केंद्रीय मंत्री बोले- रोड शो नहीं था, मोदी दर्शन के लिए गए थे

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार (04 मार्च) को अपने संसदीय क्षेत्र में वाराणसी में थे। जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव के दर्शन किए।

Update:2017-03-05 12:48 IST
PM के मेगा शो पर कांग्रेस की आपत्ति, केंद्रीय बोले- रोड शो नहीं था, मोदी दर्शन के लिए गए थे

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार (04 मार्च) को अपने संसदीय क्षेत्र में वाराणसी में थे। जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान कांग्रेस ने पीएम के वाराणसी में लंका स्थित बीएचयू गेट से गदोलिया इलाका स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर तक 07 किमी लंबे रोड शो की शिकायत चुनाव आयोग से की।

यह भी पढ़ें ... काशी में रोड शो के बाद जौनपुर में बोले मोदी- ‘आप मुझे बहुमत दीजिए, मैं 5 साल बाद हिसाब दूंगा’

जिसके बाद रविवार (05 मार्च) को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सफाई देते हुए कहा कि कल तो रोड शो था ही नहीं। पीएम मोदी काशी में काल भैरव मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। रास्ते में जन सैलाब उनके साथ जुड़ गया।

पीयूष गोयल ने कहा कि अनुमति कल भी थी। दर्शन के लिए पूरे रोड की अनुमति थी। कल के उत्सव को देखते हुए आज का रोड शो निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें ... यूपी विधानसभा चुनाव 2017: काशी में मोदी के रोड शो का दूसरा दिन

कांग्रेस की आपत्ति ?

-कांग्रेस नेता केसी मित्तल ने चुनाव आयोग से कहा पीएम मोदी का रोड शो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

-यह बिना अनुमति के किया गया रोड शो था। चुनाव आयोग को इस पर गौर करना चाहिए।

Tags:    

Similar News