गाय-कुत्ते पर BJP का सबसे विवादित बयान! मांस पर फिर गरमाई सियासत

दिलीप घोष यही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि हमारी माता है गाय और हम गाय मारना असामाजिक मानते हैं। ऐसी स्थिति में जो लोग विदेशी कुत्तों को घर पर रखते हैं और उनके मलमूत्र को साफ करते हैं तो बता दें कि वह महा अपराध कर रहे हैं।;

Update:2019-11-05 10:00 IST
बीजेपी

कोलकाता: 'सड़क किनारे स्टालों पर गोमांस खाने' और 'विदेशी पालतू कुत्तों के मलमूत्र साफ करने में गर्व करने' वाले बुद्धिजीवियों के एक वर्ग पर अब बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने हमला बोला है। अब अपने विवादित बयान को लेकर वह विवाद में फंस गए हैं।

यह भी पढ़ें: यह हैं देश के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर, टॉप 10 में है लखनऊ

बर्दवान में 'गोप अष्टमी कार्यक्रम' के मौके पर घोष ने कहा कि 'ऐसे लोग हैं जो शिक्षित समाज के हैं और सड़क किनारे गोमांस खाते हैं. गाय क्यों? मैं उनसे कुत्ते का मांस खाने के लिए कहना चाहूंगा। यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। अन्य जानवरों का मांस भी खाएं। आपको कौन रोक रहा है? लेकिन सड़क पर नहीं, अपने घर के अंदर खाओ।'

यह भी पढ़ें: विराट कोहली: सेल्फ-मेड हैं ‘चीकू’, 10 पॉइंट्स में जानिए रोचक बातें

बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष यही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि हमारी माता है गाय और हम गाय मारना असामाजिक मानते हैं। ऐसी स्थिति में जो लोग विदेशी कुत्तों को घर पर रखते हैं और उनके मलमूत्र को साफ करते हैं तो बता दें कि वह महा अपराध कर रहे हैं। इसके साथ ही दिलीप घोष ने दावा किया कि ‘देसी गाय के दूध में सोना होता है, और इसलिए 'इसका दूध सुनहरा दिखता है।'

Tags:    

Similar News