प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं, उन्हें पद छोड़ देना चाहिए : राहुल गांधी

Update: 2018-10-11 12:40 GMT

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी पर पहले से भी ज्यादा हमलावर हो गये है। पीएम पर हमला बोलने का वह कोई भी मौक़ा हाथ से गंवाना नहीं चाहते है। इसी कड़ी में राहुल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांसीसी वेबसाइट मीडियापार्ट की रिपोर्ट के आधार पर 'भ्रष्ट' बता दिया।

जिसमें कहा गया है कि राफेल डील के लिए एक प्राइवेट कम्पनी का होना अनिवार्य था। लेकिन नियमों का पालन नहीं किया गया। मीडियापार्ट ने कहा है कि ऑफसेट पार्टनर के रूप में दसॉ एविएशन को रिलायंस डिफेंस का नाम कम्पलसरी कर दिया गया था।

राहुल ने कहा कि इस मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद पीएम मोदी अभी भी चुप्पी साधे हुए है। उन्हें फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए।

राहुल ने यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "भारत के प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं, मैं इस देश के युवा से कहना चाहता हूं कि वह भ्रष्ट हैं।"

बता दे कि फ्रांसीसी वेबसाइट मीडियापार्ट ने दस्तावेज के हवाले से बताया कि लड़ाकू विमान सौदे को सुनिश्चित करने के लिए रिलायंस के साथ काम करना एक 'अनिवार्य व बाध्यकारी शर्त' थी।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें...कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे चित्रकूट, कामतानाथ मंदिर के दर्शन किए

Tags:    

Similar News