पायलट के समर्थन में उतरे कई दिग्गज कांग्रेसी, अपनी ही पार्टी पर बोला बड़ा हमला
सचिन पायलट को डिप्टी सीएम पद से हटाए जाने के बाद उनके नजदीकी माने जाने वाले विधायक मुकेश भाकर को भी प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया।;
जयपुर: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत से खींचतान के बाद सचिन पायलट को डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है।
सचिन पायलट को डिप्टी सीएम पद से हटाए जाने के बाद उनके नजदीकी माने जाने वाले विधायक मुकेश भाकर को भी प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया।
भाकर की जगह अब गणेश घोघरा को राजस्थान यूथ कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है। इस तरह कांग्रेस ने पायलट के लिए लगभग पूरी तरह से पार्टी के दरवाजे बंद कर लिए हैं।
गहलोत की बल्ले-बल्ले: समर्थन में आए 109 MLA, पायलट के साथ 16 विधायक
जैसे ही सचिन पायलट के डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से हटाये जाने की खबरें मीडिया में आई। पायलट के समर्थन में समर्थकों का सोशल मीडिया पर सैलाब उमड़ पड़ा।
जिसके बाद से सचिन पायलट ने समर्थन करने वालों का आभार जताया है। राजस्थान में मचे सियासी संग्राम को लेकर जितिन प्रसाद से लेकर प्रिया दत्त तक पायलट के समर्थन खड़े दिखाई दे रहे हैं।
सचिन पायलट ने कई नेताओं से मिले समर्थन के बाद ट्वीट किया, 'आज मेरे समर्थन में जो भी सामने आए हैं, उन सभी को मेरा हार्दिक धन्यवाद और आभार। राम राम सा!'
इससे पहले समर्थन करते हुए प्रिया दत्त ने ट्वीट किया, 'एक और दोस्त ने पार्टी छोड़ दी। साचिन और ज्योतिरादित्य सहकर्मी और अच्छे दोस्त थे।
�
दुर्भाग्य से हमारी पार्टी ने 2 दिग्गज युवा नेताओं को खो दिया है। मैं नहीं मानती कि महत्वाकांक्षी होना गलत नहीं है। उन्होंने सबसे कठिन समय में कड़ी मेहनत की है।'
राजस्थान में गहलोत या पायलट, किसे मिलेगी सत्ता की चाभी, यहां जानें
पायलट ने ट्विटर बॉयो से कांग्रेस हटाया
गौरतलब है कि मंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट करके कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं। साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर बॉयो से डिप्टी सीएम हटा दिया और जिसमें कहीं भी कांग्रेस का जिक्र नहीं है।
सचिन पायलट के ट्विटर बॉयो में लिखा है- टोंक से विधायक। आईटी, दूरसंचार और कॉर्पोरेट मामलों के पूर्व मंत्री, भारत सरकार। कमीशन अधिकारी, प्रादेशिक सेना।
अशोक गहलोत आज शाम लेंगे कैबिनेट के साथ बैठक, पायलट ने उठाया ये बड़ा कदम
�