रामविलास पासवान के खिलाफ धरने पर बैठी बेटी, कहा- माफी मांगें पापा

आशा पासवान का कहना है कि वे तब तक धरना जारी रखेंगी, जब तक उनके पिता अपने बयान के लिए माफी नहीं मांग लेते। इस संबंध में रामविलास पासवान के बेटे व आशा पासवान के भाई चिराग पासवान ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

Update: 2019-01-13 11:19 GMT

पटना: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सुप्रीमो रामविलास पासवान मुश्किल में पड़ गए हैं। उनकी बेटी आशा पासवान हीं उनके खिलाफ धरने पर बैठ गईं हैं। मामला पासवान द्वारा राष्ट्री य जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी का बिना नाम लिए बिना उन्हें अंगूठा छाप कहने का है।

आशा पासवान का कहना है कि वे तब तक धरना जारी रखेंगी, जब तक उनके पिता अपने बयान के लिए माफी नहीं मांग लेते। इस संबंध में रामविलास पासवान के बेटे व आशा पासवान के भाई चिराग पासवान ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ेंरायबरेली:BJP कार्यकर्ताओं ने रामविलास पासवान के मुर्दाबाद के नारे लगाए

ये है पूरा मामला

दरअसल शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिना राबड़ी देवी का नाम लिए चुटीले अंदाज में कहा था कि नारा लगाते-लगाते लोग अंगूठा छाप को भी सीएम बना देते हैं। अपने पिता का जिक्र करते हुए आशा ने कहा कि मेरी मां को अंगूठा छाप होने के कारण ही उन्होंने छोड़ा था।

मैं उनको सबक सिखा दूंगी। मेरे पिता ने सिर्फ एक नहीं बल्कि देश भर की महिलाओं का अपमान किया है। अब मैं उनके खिलाफ एलजेपी कार्यालय के सामने धरना दूंगी और हाजीपुर तक जाकर बताउंगी की अंगूठा छाप क्या होती है?आशा पासवान का कहना है कि उनके पिता ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए ही उन्हें ही अंगूठा छाप कहा है।

ऐसा कहकर उन्होंने पूरे महिला समाज को अपमानित किया है, मेरी मां को अपमानित किया है। इसके लिए रामविलास पासवान को राबड़ी देवी से मांफी मांगनी होगी नहीं तो उनके खिलाफ मैं आंदोलन करूंगी।

आशा पासवान ने कहा कि पापा ने माफी नहीं मांगी तो वो लोजपा दफ्तर के बाहर धरने पर बैठेंगी साथ में उनके संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में उनके खिलाफ प्रचार भी करेंगी।

ये भी पढ़ेंविधानसभा चुनाव में हार पर रामविलास पासवान बोले- लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा असर

Tags:    

Similar News