छह दिवसीय प्रवास के लिए आज काशी जाएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत

Update: 2018-11-11 07:08 GMT

वाराणसी: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से एक दिन पहले ही अपने छह दिवसीय प्रवास के लिए रविवार को काशी पहुंच रहे हैं। ऐसे में उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख यहां मुलाकात कर सकते हैं। बता दें, 12 नवंबर को पीएम वाराणसी को 2412 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का तोहफा देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: मातहतों की हकीकत जानने सिविल ड्रेस में सड़कों पर आए SP, थानाध्यक्षों के छूटे पसीने

ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब पीएम मोदी और मोहन भागवत एक-दूसरे से काशी में महज 15 मिनट की दूरी पर होंगे। वहीं, आरएसएस प्रमुख रविवार शाम ही काशी पहुंच जाएंगे। 11 नवंबर से संघ प्रमुख की पाठशाला शुरू होने वाली है, जिसमें शिरकत करने के लिए मोहन भगवत वाराणसी आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: #INDvWI: आखिर टी20 आज, सीरीज को अपने नाम करने उतरेगी इंडियन टीम

यह भी पढ़ें: वाराणसी: 12 नवंबर को मनेगी असली ‘दीपावली’, PM वाजिदपुर से दुनिया को दिखाएंगे विकास की नई तस्वीर

Tags:    

Similar News