UP: सपा ने जारी की 191 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, शिवपाल जसवंत नगर से लड़ेंगे चुनाव
सपा ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 191 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। सीएम अखिलेश ने पहले, दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवोरों की घोषित की है।;
लखनऊः यूपी के सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के 191 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जारी इस लिस्ट में शिवपाल यादव को जसवंत नगर से टिकट दिया गया है। वहीं आजम खान रामपुर से चुनाव लड़ेंगे। नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल को भी टिकट मिला है जबकि बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे का टिकट कट गया है। सपा की पहली सूची में 48 मुस्लिम और 17 महिलाएं हैं।
शुक्रवार शाम को ही समाजवादी पार्टी ने 18 और उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी। इसमें उनके करीबी पवन पांडेय को अयोध्या से टिकट दिया गया है। पवन पांडेय पर सीएम आवास पर मुलायम सिंह के करीबी आशू मलिक से मारपीट का आरोप लगा था।