आत्मनिर्भर बनिए अपनी जान ख़ुद बचाइए क्योंकि पीएम मोर के साथ व्यस्त: राहुल
राहुल ने ट्वीट में तंज कसते हुए कहा कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस हफ़्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस 10 लाख पार हो जाएंगे।अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है, जिससे कोरोना देशभर में फैल गया।;
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मानसून सत्र शुरू होने से पहले एक बार फिर से मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
राहुल ने ट्वीट में तंज कसते हुए कहा कोरोना संक्रमण के आंकड़े इस हफ़्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस 10 लाख पार हो जाएंगे।अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है, जिससे कोरोना देशभर में फैल गया।
ये भी पढ़ेंः IPS ने की हत्या! आरोप लगाने वाले कारोबारी की मौत, अखिलेश ने उठाए सवाल
पीएम मोदी मोर के साथ व्यस्त: राहुल
मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान ख़ुद ही बचा लीजिए क्योंकि पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं।
याद दिला दें कि मानसून सत्र से पहले राहुल गांधी ने जिस तरह का ट्वीट किया है उसके बाद से संसद में हंगामे के आसार बढ़ गए हैं।
ये भी पढ़ेंः UP Police में बड़ा बदलाव: योगी सरकार ने लिया फैसला, स्वतंत्र हुई पुलिस
चीन सीमा विवाद पर हंगामे के असार
इस बार विपक्ष मोदी सरकार को संसद में कोरोना और चीन सीमा विवाद जैसे मुद्दों पर घेरने का मन बना चुका है। मानसून सत्र से पहले राहुल गांधी ने जिस तरह का ट्वीट किया है उसके बाद से संसद में हंगामे के आसार अभी से नजर आने लगे हैं।
गौरतलब है कि कि 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक इस बार मानसून सत्र चलेगा। कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस बार मानसून सत्र केवल 18 दिन का ही रखा गया है। इस बार शनिवार और रविवार को भी सदन की कार्यवाही देखेने को मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः हरदोई के नये SP बने अनुराग वत्स: संभाला अपना चार्ज, बोले- जल्द सुधरेंगे हालात
प्रधानमंत्री मोदी ने दिया संदेश
वहीं आज मानसून सत्र शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन सीमा विवाद की तरफ इशारा करते हुए देश के नाम अपने संदेश में कहा कि मुझे उम्मीद है कि संसद में बैठे सभी सदस्य एकजुट होकर संदेश देंगे कि देश सेना के वीर जवानों के साथ एकजुट होकर खड़ा है।
ये भी पढ़ेंः सावधान यूपी पुलिस: अब चलेगी योगी सरकार की तलवार, सीधे होगी छुट्टी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App