उमा भारती बोलीं- मिस्टर इंडिया हैं मायावती, मुलायम ने ही किया अखिलेश की नाव में छेद
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गुरुवार (2 मार्च) को आजमगढ़ में एक बार फिर राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यहां की जनता राहुल और अखिलेश से ज्यादा योग्य है।;
आजमगढ़: केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गुरुवार (2 मार्च) को आजमगढ़ में एक बार फिर राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यहां की जनता राहुल और अखिलेश से ज्यादा योग्य है। मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी का कोई लालच नहीं है। मैं वो हूं जो सीएम की कुर्सी छोड़ दे।
यह भी पढ़ें...उमा भारती बोलीं- बड़ी नाजुक सी हैं डिंपल, चुनाव पर ही निकलते हैं गांधी परिवार के बरसाती मेंढक
सीएम अखिलेश ने महंत आदित्यनाथ का मजाक उड़ाया, जो उन्हें शोभा नहीं देता है। अखिलेश की नाव में किसी और ने नहीं, बल्कि उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने ही छेद किया है। वहीं, यह किसी से छिपा नहीं है कि कांग्रेस ने आतंकवाद को जन्म दिया है।
अगली स्लाइड में पढ़ें उमा भारती ने क्यों कहा माया हैं मिस्टर इंडिया ...
मायावती पर भी साधा निशाना
उमा भारती ने कहा कि मायावती मिस्टर इंडिया हैं, जो कभी दिखाई ही नहीं दीं। 8 नवंबर को जब पीएम मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया तो सबसे ज्यादा परेशान बहनजी ही हुईं। तभी नोटबंदी के मुद्दे पर दुश्मनों के साथ हो गईं।
यह भी पढ़ें...उमा की अखिलेश को चुनौती, कहा- जहां कहें आ जाती हूं, PM से पहले मुझसे बहस करें