बिना वोट डाले बैरंग लौटे पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, लिस्ट से था नाम गायब
लखनऊ: निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट से नाम गायब होने और ईवीएम खराब होने से वोटरों को भारी मायूसी हुई। खुद पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा को भी इसका सामना करना पड़ा। वह दिल्ली से मतदान करने राजधानी आए थे। पर जब वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं मिला, तो बिना वोट डाले ही उन्हें वापस होना पड़ा। बहरहाल, वह राजधानी से एक कार्यक्रम में शरीक होने रायबरेली निकल गए।
ये भी पढ़ें ...निकाय चुनाव में अपना वोट नहीं डाला मायावती ने, जानें क्या है वजह?
वाराणसी में भी यही हाल देखने को मिला। साल 2014 के लोकसभा चुनाव के समय पीएम मोदी के प्रस्तावक रहे वीरभद्र का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब मिला। इसके पहले डीजीपी सुलखान सिंह का नाम भी मतदाता सूची से गायब रहा। रामपुर के विधायक नसीर खां का नाम भी वोटर लिस्ट में नहीं था।
ये भी पढ़ें ...मोदी ने संसद को किया था दंडवत, मतदान केंद्र पर दिनेश शर्मा ने किया
राजधानी के लालकुआं वार्ड में सूची में नाम न होने पर लोगों ने हंगामा किया। पुलिस बल मौके पर पहुंची। तालकटोरा थाना क्षेत्र के बूथ नंबर 1358 मशीन ख़राब होने के बाद खूब हंगामा हुआ। हालात पर काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मामला बूथ के गेट पर ही एक पार्टी का चिह्न लगे होने पर हुआ।