अलापुर विधानसभा सीट पर वोटिंग खत्म, सपा प्रत्याशी की मौत के बाद टला था चुनाव

अलापुर विधानसभा सीट का चुनाव पांचवें चरण में 27 फरवरी को होना था, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान (12 फरवरी) सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया के निधन की वजह से स्थगित कर दिया गया था।;

Update:2017-03-09 10:38 IST
फ़ाइल फोटो

अंबेडकरनगर: यूपी में सत्रहवीं विधानसभा के गठन के लिए 403 विधानसभा सीटों में से 402 सीट पर मतदान बुधवार (08 मार्च) को खत्म हो गया। अंबेडकरनगर की आलापुर विधानसभा सीट के लिए गुरूवार (09 मार्च) को सुबह 07 बजे से वोटिंग हुई।

अलापुर विधानसभा सीट का चुनाव पांचवें चरण में 27 फरवरी को होना था, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान (12 फरवरी) सपा प्रत्याशी चंद्रशेखर कनौजिया के निधन की वजह से स्थगित कर दिया गया था।

कनौजिया के निधन के बाद सपा ने उनकी पत्नी संगीता चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी ने यहां से विधायक रहे भीम प्रसाद सोनकर का टिकट काटकर चंद्रशेखर कन्नौजिया को प्रत्याशी बनाया था।

इस सीट पर कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से तीन महिलाएं हैं। बीजेपी से अनीता कमल और बसपा से 2007 में विधायक रहे त्रिभुवन दत्त मैदान में हैं। अंबेडकरनगर की आलापुर से बसपा की मुखिया मायावती भी एक बार विधायक रही थीं।

इस विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 76 हजार से अधिक पुरुष मतदाता, एक लाख 48 हजार से ज्यादा महिला मतदाता हैं और 25 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। मतदाताओं के लिए 236 मतदान केंद्र और 346 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 22 आदर्श बूथ शामिल हैं। 39 बूथों पर वेब कास्टिंग सिस्टम लगाए गए हैं। इसके साथ ही 7 नोडल और 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

Tags:    

Similar News