Rajasthan: 'पायलट जी आपका नंबर नहीं आएगा, क्योंकि कांग्रेस के खजाने में...' अमित शाह का कांग्रेस पर वार
Amit Shah in Booth Maha Sammelan: राजस्थान के भरतपुर में अमित शाह ने कहा, 'एक जमाने में कांग्रेस के नेता हमारे ऊपर 'हम दो-हमारे दो' का ताना मारते थे, क्योंकि हमारे दो ही सांसद थे। आज उसी कांग्रेस पार्टी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का भी स्टेटस नहीं मिल पाया है।;
Amit Shah in Booth Maha Sammelan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज (15 अप्रैल) राजस्थान के भरतपुर में 'बूथ अध्यक्ष संकल्प सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जबरदस्त प्रहार किया। अमित शाह ने कहा, 'एक जमाने में कांग्रेस के नेता हमारे ऊपर 'हम दो-हमारे दो' का ताना मारते थे, क्योंकि हमारे दो ही सांसद थे। आज उसी कांग्रेस पार्टी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का भी स्टेटस नहीं मिल पाया है। बीजेपी को ये यश और विस्तार हमारे बूथ कार्यकर्ता के परिश्रम और पराक्रम के आधार पर मिला है।'
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को राजस्थान के भरतपुर में हैं। यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं के 'बूथ अध्यक्ष संकल्प सम्मेलन' की शुरुआत नमन के साथ की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'आज यहां 4 जिलों और 19 विधानसभाओं के करीब 24 हजार कार्यकर्ता मौजूद हैं...आप सभी को मेरा सादर नमन।'
'PM मोदी ने गरीब कल्याण के सूत्र को चरितार्थ किया'
भारत जोड़ो यात्रा के बहाने राहुल गांधी पर कटाक्ष
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी (Amit Shah vs Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'कुछ दिनों पहले राहुल बाबा ने बड़ी यात्रा की। देशभर में राहुल गांधी पैदल चले। मगर, कांग्रेस के गढ़ नॉर्थ ईस्ट में जब तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव हुए, तो पार्टी का पूरा सफाया हो गया।'
'देश के चप्पे-चप्पे पर बीजेपी का निशान'
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 10 वर्षों में देश के चप्पे-चप्पे पर बीजेपी का निशान, बीजेपी का झंडा और बीजेपी की विचारधारा को पहुंचाया। बीजेपी का यश और विस्तार हमारे बूथ कार्यकर्ताओं की मेहनत और पराक्रम की बदौलत मिला है। ये बीजेपी का कोई नेता नहीं भूल सकता। शाह ने इस दौरान आगामी चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया।'
राजस्थान की 25 की 25 सीटें बीजेपी के खाते में जाएगी
भाषण के अंत में अमित शाह ने कहा कि, '2024 लोकसभा चुनाव में राज्य की 25 की 25 सीटें बीजेपी के खाते में जाने वाली हैं। वंशवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, राजस्थान की जनता आज त्राहि- त्राहि कर रही है। बीजेपी सरकार उन्हें इस स्थिति से उबारेगी।'