Saharanpur news: व्यापारी निकालेंगे स्वाभिमान यात्रा, 58 दिन करेगी जिलों में परिक्रमा

Saharanpur news: 58 दिन चलने वाली इस यात्रा का 8 मई को लखनऊ में समापन होगा।

Update: 2023-03-13 21:58 GMT

Saharanpur news: यूपी में उद्योग व्यापार मंडल के 50 साल पूरे होने पर व्यापारी स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रहे हैं। सहारनपुर से स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत होगी, जो यहां से मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा और गाजियाबाद नोएडा होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। 58 दिन चलने वाली इस यात्रा का 8 मई को लखनऊ में समापन होगा। इस बारे में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने जानकारी देते हुए पत्रकारों से बातचीत की।

मिलावट और घटतौली का व्यापार मंडल सख्त विरोधी

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापारी मिलावट करता है, तो हम उसके साथ नहीं हैं। व्यापार मंडल किसी भी तरह की घटतौली और मिलावट का सख्त विरोध करता है और किसी भी व्यापारी को अपने ग्राहक से ज्यादती करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जो व्यापारी मिलावट करता है, ऐसे व्यापारी के साथ उनका संगठन खड़ा नहीं होगा। व्यापार मंडल के लोग मिलावटी व्यापारियों को व्यापारी ही नहीं मानते हैं, उसके लिए हम खुद उनका सामाजिक बहिष्कार करते हैं। उन्होंने कहा कि संगठन के लोग जीएसटी के उत्पीड़न को लेकर अधिकारियों से व्यापारी के पक्ष में खड़े हो सकते हैं। लेकिन मिलावट करने वाले व्यापारियों के साथ बिल्कुल नहीं, पर यदि मिलावट के नाम पर अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न करते हैं तो भी व्यापार मंडल व्यापारी के साथ ही खड़ा होगा। उन्होंने ओडीओपी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह योजना सीएम स्तर से ठीक चल रही है, लेकिन धरातल परियोजना को अमलीजामा पहनाने वाली लालफीताशाही शिथिल दिखाई दे रही है। योजना जमीन पर उतरे इसका पूरा प्रयास पूर्ण रूप से व्यापारी वर्ग करेगा। हमें एक जनपद एक उत्पाद से व्यापार में बढ़ावा तो मिलगा ही, देश में उस जिले की पहचान और ज्यादा मजबूत होगी।

Tags:    

Similar News