15 अगस्त स्पेशल: देखिये इन टीवी सीरीज को, हो जाईये देश भक्ति से शराबोर
नेशनल हॉलिडे के रूप इस दिन का बेहतर उपयोग करने के लिए आप अपनी टीवी या लैपटॉप पर ऐसे सीरीज देख सकते हैं, जो आपके अंदर देशभक्ति का जज्बा जगाए रखे।;
लखनऊ: देश की आज़ादी के लिए हमारे स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों अपनी जान कुर्बान कर दिया। देश को आज़ाद हुए तिहत्तर साल हो गए हैं। देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, यह वो दिन है जब हर हिंदुस्तानी के दिल में गर्व की भावना अपने आप की जाग जाती है। देश का नागरिक स्वतंत्रता सेनानियों और उनके बलिदानों को याद करता है। नेशनल हॉलिडे के रूप इस दिन का बेहतर उपयोग करने के लिए आप अपनी टीवी या लैपटॉप पर ऐसे सीरीज देख सकते हैं, जो आपके अंदर देशभक्ति का जज्बा जगाए रखे। ऐसी ही टीवी सीरीज की एक लिस्ट है जो 15 अगस्त के आपके जश्न को और खास बना देगा।
परमवीर चक्र
परमवीर चक्र एक भारतीय धारावाहिक है जो भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र वीरता पुरस्कार विजेताओं के वास्तविक जीवन को दर्शाता है । इस धारावाहिक का निर्देशन जाने-माने फिल्म निर्देशक चेतन आनंद ने किया था, जिन्होंने पहले हकीकत 1964 और हिंदुस्तान की कसम 1973 जैसी युद्ध फिल्में बनाई थीं। 1988 में दूरदर्शन चैनल पर पहली बार प्रसारित होने पर इसे काफी प्रशंसा मिली। श्रृंखला के पहले एपिसोड में कुमाऊं रेजिमेंट के मेजर सोम नाथ शर्मा ने पुरस्कार प्राप्त किया।
भारत एक खोज
अनुभवी फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल की ऐतिहासिक सीरीज 'भारत एक खोज' अपने देश की संस्कृति और धरोहर के बारे में एक नायाब प्रस्तुति है। बेनेगल ने इस टीवी सीरीज को जवाहरलाल नेहरू की किताब द डिस्कवरी ऑफ इंडिया के आधार पर तैयार किया है।
ये भी देखें: Independence Day: हिन्दी फिल्मों ने ऐसे जिंदा रखी शहीदों की कुर्बानी
संविधान
श्याम बेनेगल द्वारा ही निर्देशित सीरीज 'संविधान' भारत के संविधान की रूपरेखा तैयार होने और इसके लागू होने को लेकर बनाई गई सीरीज भारतीय टीवी जगत के लिए एक नायाब तोहफा है। भारतीय संविधान के निर्माण पर आधारित यह सीरीज 2014 में राज्यसभा टीवी पर दिखाया गया था। सीरीज को आज भी यूट्यूब पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
24
अनिल कपूर, साक्षी तनवर स्टारर सीरीज '24' 15 अगस्त के दिन देखने ते लिए बेहद आदर्श कार्यक्रम है। 15 अगस्त के दिन जब अधिकांश लोग देश के लिए प्यार दिखाते हुए त्रिरंगा का बैज लगाए घूमते हैं, वहीं अनिल कपूर को जय सिंह राठौर के किरदार में आज के दिन देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि देश और प्रधानमंत्री को (नील भूपलम) को आतंकियों से बचाने के लिए अनिल का किरदार अपने परिवार को परवाह नहीं करता है।
फौजी
आप में से ज्यादातर को शाहरुख खान की 'फौजी' की भूमिका याद होगी। शाहरुख खान की सफलता 1988 में दूरदर्शन पर दिखाए गए टीवी सीरीज फौजी से भी जुड़ी है। इस सीरीज में एक जिम्मेदार सेना के अधिकारी के रूप में शाहरुख लेफ्टिनेंट अभिमन्यु राय के किरदार को छोटे पर्दे पर बखूबी निभाते हैं।
ये भी देखें: बड़ा खूनी हमला: इस तरह पुलिसकर्मियों को बनाया निशाना, सदमे में लोग
प्रधानमंत्री
'प्रधानमंत्री' को 15 अगस्त के दिन देखना एक खास अनुभव होगा, क्योंकि भारत की आजादी के बाद हमारे देश का रुख किस तरह से हुआ इसका पूरा चित्रण इस सीरीज में किया गया है। प्रधानमंत्री सीरीज में आज के हिंदुस्तान के बनने की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज को हॉटस्टार और यूट्यूब पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।