मर्दों के लिए जानलेवा कोरोना: इस आदत की वजह से चपेट में आ रहे ये सभी

पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है। दुनियाभर में अब तक 88 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना के चलते मरनों वालों में अधिकतम संख्या पुरुषों की है।

Update:2020-04-09 11:45 IST

नई दिल्ली: पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है। दुनियाभर में अब तक 88 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना के चलते मरनों वालों में अधिकतम संख्या पुरुषों की है। जबकि तमाम देशों में संक्रमित मरीजों की संख्या में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या कम है।

भारत में मरने वालों में 73 फीसदी लोग पुरुष

भारत की बात करें तो देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले अब तक 76 फीसदी लोग पुरुष हैं। साथ ही कोरोना से मरने वाले लोगों में भी अधिकतम संख्या पुरुषों की ही हैं। अब तक मरने वालों में 73 फीसदी लोग पुरुष ही हैं। तो चलिए आखिर जानते हैं कि आखिर कोरोना की चपेट में सबसे ज्यादा पुरुष ही क्यों आ रहे हैं?

ध्रूमपान की वजह से हो रहे ज्यादा शिकार

दुनियाभर के ज्यादातर देशों में महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा धूम्रपान (Smoking) करते हैं। वहीं कोरोना वायरस भी सबसे पहले इंसान के शरीर में श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, स्मोकिंग करने से फेफड़े से संबंधित बीमारी हो सकती है या फिर इससे इंसान के फेफड़े की क्षमता कम हो सकती है। इसके साथ ही इससे कोरोना वायरस से बचने की संभावना भी कम हो जाती है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में शादी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन समेत 50 को किया गिरफ्तार

चीन में भी मरने वालों में पुरुषों की तादाद दोगुने

एक स्टडी के मुताबिक, चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या में पुरुषों की तादाद दोगुने से ज्यादा थी। आपको बता दें कि 52 फीसदी पुरुष स्मोकिंग करते हैं, जबकि स्मोकिंग करने वाली महिलाएं की संख्या 3 फीसदी ही है। वहीं दक्षिण कोरिया में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मरने वालों में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की संख्या दोगुनी थी। यहां पुरुषों में धूम्रपान की दर कई यूरोपीय देशों से कई ज्यादा है।

इस आदत की वजह से हो रहे ज्यादा संक्रमित

एक स्टडी के मुताबिक, दुनियाभर में पुरुषों ने कोरोना वायरस के खतरे को सीरियसली नहीं लिया। जिस वजह से कोरोना वायरस से ज्यादातर पुरुष संक्रमित हुए। करीब 3 हजार लोगों पर किए गए एक शोध के मुताबिक, कोरोना के चलते संक्रमित होने वाले लोगों में से आधे लोग ऐसे थे जो बाथरुम से निकलने के बाद साबुन से हाथ नहीं धोते थे।

यह भी पढ़ें: कोरोना से मौत होने पर कब करना चाहिए अंतिम संस्कार, किन बातों का रखें ध्यान

किस देश में कितने फीसदी पुरुष कोरोना से संक्रमित

देश संक्रमित पुरुषों की संख्या (प्रतिशत) पुरुष मृत्युदर (प्रतिशत)

भारत 76 73

ईरान 57 59

इटली 55 69

जर्मनी 52 65

चीन 51 64

स्वीडन 51 59

डेनमार्क 50 67

स्पेन 49 63

नीदरलैंड 49 61

स्विटजरलैंड 48 63

आयरलैंड 48 69

फ्रांस 47 58

बेल्जियम 46 57

पुर्तगाल 44 58

दक्षिण कोरिया 40 53

यह भी पढ़ें:

Tags:    

Similar News